Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में बेटियों के भ्रूण की कब्रगाह बन रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर, पड़ताल के बाद विभाग करेंगा कार्रवाई

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sun, 16 Jul 2023 11:58 AM (IST)

    Ghaziabad News गाजियाबाद जिले में अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों का जाल तेजी से बढ़ता जा रहा है। इन केंद्रो पर न सिर्फ नियमों को ताख पर रखकर चलाया जा रहा है बल्कि अवैध तरीके से भ्रूण लिंग की जांच कर गर्भपात भी कराया जा रहा है। लोनी मुरादनगर साहिबाबाद और डासना ऐसे क्षेत्र हैं जहां ऐसे केंद्र तेजी से पनप रहे हैं।

    Hero Image
    गाजियाबाद में बेटियों के भ्रूण की कब्रगाह बन रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर।

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद जिले में अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों का जाल तेजी से बढ़ता जा रहा है। इन केंद्रो पर न सिर्फ नियमों को ताख पर रखकर चलाया जा रहा है, बल्कि अवैध तरीके से भ्रूण लिंग की जांच कर गर्भपात भी कराया जा रहा है। लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद और डासना ऐसे क्षेत्र हैं, जहां ऐसे केंद्र तेजी से पनप रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे ही 50 अल्ट्रासाउंड केंद्रों की स्वास्थ्य विभाग जानकारी मिली है, इनकी गोपनीय तरीके से पड़ताल कराकर विभाग कार्रवाई की तैयारी कर रहा है, जबकि हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले दिनों छापे मारकर इस तरह के केंद्र पकड़े थे। पेश है मदन पांचाल की रिपोर्ट।

    हरियाणा की टीम ने जिले में पिछले तीन साल में की कार्रवाई

    13 जून 2021 को लोनी में लैब सील की गई

    1 अगस्त 2021 पंचवटी में एक गिरफ्तार

    11 मार्च 2022 को नंदग्राम में छापा

    9 मई 2022 लोनी में छापा मारा गया

    27 मई 2022 को महरौली में छापा मारा गया

    13 मई 2023 को नंदग्राम में छापा मारकर तीन लोग पकड़े गए

    14 मई 2023 को लोनी में छापा मारकर दो लोग पकड़े गए

    16 मई 2023 को गनौली गांव में छापा मारकर अवैध नर्सिंग होम किया गया सील

    26 मई को डीएलएफ में छापा मारकर तीन लोगों को पकड़ा गया

    31 मई को लोनी में छापा मारकर तीन लोगों को पकड़ा गया

    Delhi News

    विगत दो माह में हुई कार्रवाई

    • 13 मई 2023: नंदग्राम में छापा मारकर तीन लोग पकड़े गए
    • 14 मई: लोनी में छापा मारकर दो लोग पकड़े गए
    • 16 मई: गनौली गांव में छापा मारा गया
    • 26 मई: डीएलएफ में छापा मारकर दो लोगों को पकड़ा गया
    • 31 मई: लोनी में छापा मारकर तीन लोगों को पकड़ा गया
    • 20 जून: अशोक विहार में छापा मारकर दो लोगों को पकड़ा गया
    • 23 जून: बेहटा हाजीपुर में छापा मारकर महिला को पकड़ा गया

    News

    हरियाणा की पीसीपीएनडीटी टीमों ने पड़ोसी राज्यों में छापे मारीकर 240 FIR दर्ज कराई हैं

    40 एफआईआर सिर्फ गाजियाबाद जिले में पांच सालों में कराई गई हैं

    112 एफआईआर इनमें उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में दर्ज हुई हैं

    पिछले छह महीने में लोनी इलाके में 6 अल्ट्रासाउंड सेंटर पकड़े गए हैं

    963 वर्तमान में लिंगानुपात की स्थिति जनपद में, वर्ष 2011 में 870 थी

    357 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर की संख्या

    6 जांच के बाद किये गए पंजीकरण निरस्त 38 कुल निरीक्षण अधिकारियों ने किये, जिसमें मई माह में 24 निरीक्षण हुए

    Ghaziabad

    इस बारे में बोलते हुए नोडल पीसीपीएनडीटी अधिनियम, डिप्टी सीएमओ डॉ. चरण सिंह ने कहा, लोनी और साहिबाबाद में भ्रूण लिंग जांच की शिकायतें मिल रहीं हैं। पांच टीमों का गठन करते हुए छापामार कार्रवाई तेज कर दी गई है। संदेह के घेरे में आ रहे पंजीकृत 50 अल्ट्रासाउंड सेंटरों की गोपनीय जांच की जा रही है। इसके अलावा पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत सभी केंद्रों को नोटिस भेजकर विवरण मांगा जा रहा है।