Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: वसुंधरा सेक्टर-10 में अवैध दुकानों पर शिकंजा, सील लगने से मचा हड़कंप

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:58 AM (IST)

    गाजियाबाद के साहिबाबाद में आवास विकास परिषद ने ग्राउंड फ्लोर के फ्लैटों में बनी अवैध दुकानों पर कार्रवाई की। वसुंधरा सेक्टर-10 में शिकायत मिलने के बाद तीन दुकानों को सील कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि फ्लैट को दुकानों में बदल दिया गया था। अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया और रिहायशी क्षेत्र में व्यवसायिक निर्माण न करने की चेतावनी दी गई।

    Hero Image
    ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट पर शटर डाल दुकानें बनवा दी। जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद के साहिबाबाद में ग्राउंड फ्लोर पर बने फ्लैट में दीवार तोड़कर शटर लगाकर दुकानें बनाने के मामले में आवास विकास परिषद ने कार्रवाई की है। वसुंधरा सेक्टर-10 में अधिकारियों ने शिकायत मिलने के बाद तीन दुकानों को सील कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर दो कमरों का फ्लैट आवंटित था। इस फ्लैट के दूसरे खरीदार ने यहां दुकानें बना दी थीं।

    आवास विकास परिषद वसुंधरा के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने बताया कि वसुंधरा योजना स्थित सेक्टर-10 में भूखंड संख्या 10ए/11 पर भवन स्वामी द्वारा अवैध रूप से भू-उपयोग परिवर्तन करते हुए, पिछले दिनों रातों-रात निर्माण कार्य करा लिया।

    अधिशासी अभियंता निखिल माहेश्वरी के नेतृत्व में निर्माण खंड-1 की टीम ने पुलिस बल के साथ दुकानों पर सील लगाई। अवैध निर्माण को आवास विकास की टीम ने ध्वस्त भी करा दिया। उन्होंने बताया कि दोबारा रिहायशी क्षेत्र में व्यावसायिक निर्माण न करने की चेतावनी दी है।