Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में अवैध कॉलोनियों पर चला GDA का बुलडोजर, कई एकड़ में बने एन्क्लेव ध्वस्त

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 11:45 AM (IST)

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। मोरटी डूब क्षेत्र में आठ बीघा और महादेव एन्क्लेव में नौ बीघा जमीन पर बनी कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। राजनगर एक्सटेंशन में तीन धर्म कांटा और नंदग्राम में दो दुकानें सील की गईं। दुहाई और डासना में भी अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया।

    Hero Image
    मोरटी डूब क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियां ध्वस्त। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने शुक्रवार को अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। डूब क्षेत्र मोरटी में आठ बीघा और महादेव एन्क्लेव नाम से नौ बीघा जमीन पर विकसित हो रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान राजनगर एक्सटेंशन में अवैध रूप से संचालित हो रहे तीन धर्म कांटा और नंदग्राम में दो दुकानों को सील कर दिया गया।

    प्राधिकरण की टीम ने डूब क्षेत्र मोरटी में करीब आठ बीघा जमीन पर अशोक जैन द्वारा विकसित की जा रही अनधिकृत कॉलोनी में बिजली के खंभे, बाउंड्री और कॉलोनाइजर के कार्यालय को ध्वस्त कर दिया। मोरटी में ही महादेव एन्क्लेव के नाम से करीब नौ बीघा में विकसित हो रही अनधिकृत कॉलोनी में भी ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया।

    कुछ लोगों ने विरोध किया तो पुलिस और प्राधिकरण के पुलिस दस्ते ने उन्हें मौके से खदेड़ दिया। राजनगर एक्सटेंशन में मोरटी रोड पर एके चिल्ड्रेन स्कूल के सामने और जीडी गोयनका स्कूल के पास अवैध रूप से संचालित हो रहे तीन धर्म कांटा को ध्वस्त कर दिया गया। नंदग्राम की बामवे कॉलोनी के सामने साहिल वर्मा द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बनाई गई दो दुकानों को सील कर दिया गया।

    दुहाई और डासना में चलाया गया ध्वस्तीकरण अभियान

    जासं, गाजियाबाद: जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-3 में अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों की बाउंड्रीवॉल, सड़क, नाले और कार्यालय को खसरा संख्या 1514 और 1519 में प्रमोद शर्मा द्वारा, इंदिरा एन्क्लेव और सिटी पार्क के बीच एनडीआरएफ रोड में करीब नौ बीघा, खसरा संख्या 15 डासना में अमित डबास द्वारा चार बीघा और दुहाई के पास मधुबन बापूधाम बी-ब्लॉक के पास खसरा संख्या 471 और 475 में संजीव चौधरी द्वारा करीब छह बीघा जमीन ध्वस्त कर दी गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित कर कार्रवाई पूरी की गई।