Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी से छुटकारा पाने के लिए पति ने महिला का फोटो-बायोडाटा मैट्रिमोनियल साइट पर डाला, आने लगे कॉल्स, फिर...

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 06:58 PM (IST)

    गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने तलाक से पहले ही पत्नी का बायोडाटा मैट्रिमोनियल साइट पर डाल दिया। पीड़िता आंचल अग्रवाल ने पति और ससुराल वालों पर दहेज मांगने और हमला करने का आरोप लगाया है। तलाक का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है और इसी बीच पति ने यह कदम उठाया। आंचल ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

    Hero Image
    पत्नी की शादी कराने के लिए पति ने मैट्रिमोनियल साइट्स पर बायोडटा किया अपलोड।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पति-पत्नी के बीच तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। अभी तलाक हुआ नहीं है। ऐसे में पति ने पत्नी से छुटकारा पाने के लिए तलाक होने से पहले ही उनका फोटो व बायोडाटा मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। बायोडाटा अपलोड करने के लिए पत्नी व उनके परिवार की अनुमति नहीं ली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेबसाइट पर नंबर देखकर लोग पत्नी को फोन कर उन्हें शादी के लिए रिश्ता करने की बात कर परेशान कर रहे हैं। पत्नी ने पति सहित ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मधुबन बापूधाम थाने में मुकदमा दर्ज दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

    मोरटा की आंचल अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 19 अप्रैल 2018 को दिल्ली शाहदरा के आशीष गुप्ता के साथ हुई थी। पति सहित ससुर, सास, जेठ, जेठानी और नंद शादी में दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। वह एक करोड़ रुपये के अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। अगस्त 2022 में ससुराल वालों ने उन पर व उनके भाई पर जानलेवा हमला किया।

    उनके भाई ने उस दौरान भी मधुबन बापूधाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पति से उनका तलाक नहीं हुआ है। तलाक का मुकदमा कड़कड़डूमा कोर्ट दिल्ली में चल रहा है। तलाक होने से पहले ही उनके व उनके परिवार की सहमति के बिना पति ने मैट्रिमोनियल साइट्स व फेसबुक पर शादी के लिए उनका बायोडाटा अपलोड कर दिया।

    बायोडाटा में उनका फोटो व उनके परिवार का मोबाइल नंबर डाल दिया। बायोडाटा से नंबर लेकर लोग उन्हें फोन करके परेशान कर रहे हैं। इससे उनके परिवार को सदमा पहुंचा है। वह मानसिक रूप से परेशान हैं।

    पीड़िता एक अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि पति आशीष गुप्ता, सास गीता गुप्ता, ससुर किशन कुमार गुप्ता, जेठ विनय गुप्ता, जेठानी प्रियंका गुप्ता और नंद श्वेता गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: गांव से अगवा कर युवती को ले गया होटल, फोटो खींचने के बाद घर तक छोड़ गया आरोपी

    comedy show banner
    comedy show banner