Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: महिला की हत्या मामले में पति, सास और ननद गिरफ्तार; देवर फरार, सूटकेस में मिला था शव

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 11:56 PM (IST)

    लोनी बॉर्डर पुलिस ने सूटकेस में मिली महिला की हत्या के मामले में फरार पति सास और ननद को गिरफ्तार किया है। मृतका की पहचान कविता के रूप में हुई जिसके सस ...और पढ़ें

    Hero Image
    महिला की हत्या के मामले में पति, सास व ननद गिरफ्तार, देवर फरार।

    संवाद सहयोगी, लोनी। लोनी बार्डर पुलिस ने नौ जून को बेहटा नहर रोड के पास सूटकेस में मिली हत्या के मामले में फरार महिला के पति, सास व ननद को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में फरार चल रहे मृतका के देवर की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहटा नहर के पास शिव वाटिका कॉलोनी के सामने मंगलवार सुबह हरे रंग के सूटकेस में अज्ञात महिला का शव मिला था। पुलिस ने वृहस्पतिवार को घटना का पर्दाफाश कर महिला की शिनाख्त कविता पत्नी सागर निवासी शिव विहार थाना करावल नगर दिल्ली के रुप में की थी। मामले में पुलिस ने हत्या के तीन आरोपितों महिला के ससुर हरवीर सिंह, देवर सुमित, गुड्डू को गिरफ्तार किया था।

    महिला की हत्या के मामले में चारों की संलिप्ता पाई गई

    एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि विवेचना के दौरान मृतका के पति सागर, सास विमलेश, ननद शिवानी व देवर करन के नाम प्रकाश में आए थे। महिला की हत्या के मामले में इन चारों की संलिप्ता पाई गई थी। जिसपर पुलिस ने धारा की वृद्धि कर फरार चल रहे तीन आरोपित मृतका के पति, सास व ननद को लोनी सहारनपुर मार्ग स्थित बलराम नगर गेट के पास से गिरफ्तार किया है।

    शव को छिपाने के लिए बाइक का इंतजाम ननद ने किया

    एसीपी ने बताया कि मामले में फरार चल रहे आरोपित मृतका के देवर करन की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। पुछताछ में आरोपितों ने बताया कि महिला के शव को छिपाने के लिए बाइक का इंतजाम ननद ने किया था। घटना के समय मृतका का पति व सास खड़खड़ी गांव के पास ईंट के भट्टे में काम कर रहे थे। जोकि लगातार स्वजन के संपर्क में थे। महिला के शव को फेंकने के बाद परिवार के लोग महिला की बेटी को लेकर पति व सास के पास भट्टे पर चले गये थे।