Ghaziabad News: होटल में फंदे से लटका मिला सफाई कर्मचारी का शव, पुलिस ने बताई मौत की वजह
टीला मोड़ थाना क्षेत्र के एक होटल में सफाई कर्मचारी का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि युवक कुछ समय से अवसाद में चल रहा था जिसके चलते आत्महत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के एक होटल में सफाई कर्मचारी का शव पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि युवक पिछले कुछ समय से अवसाद में चल रहा था। इसके चलते आत्महत्या का अंदेशा जताया जा रहा है।
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बेहटा हाजीपुर के रहने वाले 23 वर्षीय रोहन पुत्र जमुनादास टीला मोड़ के एक होटल में सफाईकर्मी थे। रविवार देर रात रोहल का शव एक कमरे में पंखे पर फंदे से लटका हुआ मिला। होटल प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर जांच की।
यह होटल चिरौड़ी निवासी एक व्यक्ति का
पुलिस का कहना है कि यह होटल चिरौड़ी निवासी एक व्यक्ति का है। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह रोहन माता-पिता का इकलौता बेटा था और काफी समय से अवसाद में चल रहा था। मामले में अभी स्वजन की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।