Hindon Airport से इन शहरों के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, IndiGo ने शुरू की सेवा; देखें List
केंद्रीय मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने हिंडन एयरपोर्ट से नौ शहरों के लिए इंडिगो की उड़ान सेवा का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हिंडन अब मुख्य एयरपोर्ट बन रहा है। उड़े देश का आम नागरिक योजना को 10 साल के लिए बढ़ाया जाएगा। हिंडन एयरपोर्ट अब 16 शहरों से जुड़ गया है और भविष्य में लखनऊ प्रयागराज जैसे शहर भी जुड़ेंगे।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। हिंडन एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों के लिए लगातार उड़ान सेवा शुरू हो रही हैं, लेकिन एक दिन लोग यहां से लंदन के लिए भी उड़ान भरेंगे। यह सपना हम सब मिलकर जरूर पूरा करेंगे।
अभी तक केवल बैकअप एयरपोर्ट की तरह हिंडन को देखते थे। अब बैकबोन एयरपोर्ट की तरह उभर रहा है। हिंडन एयरपोर्ट के इतिहास में ये एक महत्वपूर्ण दिन है, जब नौ शहरों के लिए 10 नई उड़ान शुरू की गई हों।
ये बातें हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल में रविवार को केंद्रीय मंत्री (नागर विमानन) किंजरापु राम मोहन नायडू ने विमानन कंपनी इंडिगो की नौ शहरों अहमदाबाद, गोवा, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी के लिए उड़ान सेवा का उद्घाटन करने के दौरान कहीं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे एक वर्ष के नागर विमानन मंत्री कार्यकाल में कहीं ऐसा नहीं हुआ कि इतने बड़े स्तर पर एक साथ उड़ाने शुरू हुई हों।
हिंडन से अहमदाबाद व इंदौर के लिए पहली बार उड़ान भर सकेंगे। ये उड़ान हिंडन की ही नहीं, ये उड़ान है गाजियाबाद की, ये उड़ान है पश्चिमी उत्तर प्रदेश की, ये उड़ा है पूरे भारत की और ये उड़ान आम आदमी के सपने की भी है। चार माह पहले यहां से एयर इंडिया एक्सप्रेस की शुरुआत की थी।
75 और फ्लाइट विभिन्न शहरों को करेंगी कनेक्ट
उस दौरान सांसद अतुल गर्ग ने और उड़ान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा था। उस दौरान हमने निर्णय लिया कि हिंडन को हर शहर से जोड़ने के प्रयास हमें करने चाहिएं। आम आदमी भी फ्लाइट में बैठना चाहता है। यही कारण है कि बीते 10 वर्ष में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। एयरक्राफ्ट दो गुने हो गए, एयरपोर्ट दोगुने हो गए और एयरलाइन की क्षमता, ट्रमिनल और यात्री भी दो गुना हो गए।
केंद्र सरकार की उड़े देश का आम नागरिक को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना के कारण ही इस क्षेत्र में इतनी प्रगति देखने को मिली है। उड़ान योजना वर्ष 2026 में खत्म हो जाएगी। इसकी मांग को देखते हुए अगले 10 वर्ष के लिए इस स्कीम को और बढ़ाने पर कार्य किया जा रहा है।
इंडिगो के विशेष निदेशक आरके सिंह कहा कि अभी 75 और फ्लाइट विभिन्न शहरों के लिए कनेक्ट करेंगे। इसकी शुरूआत हिंडन से हुई है। सांसद अतुल गर्ग, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार, इंडिगो के विशेष निदेशक आरके सिंह आदि मौजूद रहे।
हिंडन एयरपोर्ट दूसरे शहरों के लिए बनेगा उदाहरण
मंत्री ने कहा कि अगले 10 वर्ष में 2024 से 2034 तक टीयर-टू व टीयर-थ्री शहरों में बढ़ोतरी करेंगे। हिंडन देश के उन शहरों के लिए बड़ा उदाहरण बनेगा। इसकी खुद की एक वैल्यू है। यहां कोई भी यात्री वैकल्पिक व्यवस्था की तरह नहीं पहुंचा है।
राज्य सरकार से नौ एकड़ जमीन की मांग
उन्होंने कहा कि यहां जगह कम होने के कारण अभी माहौल स्टेशन वाला दिखता है। बेहतर सुविधाओं के लिए राज्य सरकार से नौ एकड़ जमीन की मांग की है। इस जमीन में टर्मिनल बढ़ाने के साथ ही यात्रियों को जरूरी सुविधाएं देंगे। 770 वर्ग मीटर में टर्मिनल बिल्डिंग बनाएंगे।
16 शहर जुड़े, अब लखनऊ, प्रयागराज समेत विभिन्न शहरों को जोड़ने की तैयारी
इससे पहले हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से एयर इंडिया एक्सप्रेस जयपुर, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, गोवा, वाराणसी, अहमदाबाद, मुंबई, आदमपुर, किशनगढ़, पटना, नांदेड़ व बठिंडा के लिए उड़ान सेवा दे रहा है।
इंदौर व अहमदाबाद के जुड़ने से हिंडन एयरपोर्ट कुल 16 शहरों से जुड़ गया है। मंत्री ने कहा कि अभी लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर, प्रयागराज, कुशी नगर समेत विभिन्न शहरों को जोड़ने के लिए कार्य कर रहे हैं।
ये भी बोले केंद्रीय मंत्री
वर्ष 2019 में 50 करोड़ से बनाया गया था टर्मिनल। उस दौरान वर्ष में करीब 8000 के करीब यात्री सफर करते थे। अब वर्ष में करीब 80 हजार यात्री यहां से सफर करते हैं। पांच वर्ष में यहां करीब 12 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है।
हिंडन एयरपोर्ट से इतने शहरों के लिए उड़ान शुरू होना अपने आप में बड़ी उपलब्ध है। अब दिल्ली के बजाय यहीं से आना-जाना करेंगे। क्योंकि नोएडा आता रहता हूं। - अक्षत, यात्री
एनसीआर में आए दिन आना-जना रहता है। अभी तक दिल्ली जाते थे, लेकिन अब यहां से अहमदाबाद व इंदौर के लिए भी उड़ान शुरू होना बड़ी उपलब्धि है। - शोमा भट्टाचार्य, यात्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।