Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heavy Rain: गाजियाबाद में तेज बारिश से जगह-जगह जलभराव, दिल्ली जाने वाले एंट्री प्वाइंट किए बंद

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 01:48 PM (IST)

    गाजियाबाद में मंगलवार को एक घंटे की बारिश से कई जगह जलभराव हो गया। लालकुआं चौराहे और पांडव नगर में एनएच के पास पानी भरने से वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है। पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली जाने वाले वाहनों का प्रवेश रोक दिया है। भोजपुर डासना और आइपीईएम के सामने भी दिल्ली की तरफ वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।

    Hero Image
    बारिश के कारण कई जगह जलभराव हो गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जनपद में मंगलवार को एक घंटे से हो रही बारिश के कारण कई जगह जलभराव हो गया है। कई प्रमुख मार्गों पर जलभराव होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।

    बताया गया कि अतिव्यस्त लालकुआं चौराहे पर पानी भरने से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। इसके अलावा पांडव नगर में भी एनएच के पास पानी भर गया है।

    उधर, पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली जाने वाले प्रवेश प्वाइंट पर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया। भोजपुर, डासना और आइपीईएम के सामने डीएमई में वाहनों का प्रवेश दिल्ली की तरफ रोक दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें