Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर सख्ती, ड्रेस में ड्यूटी न करने पर कटेगा वेतन

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:10 AM (IST)

    गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने ड्रेस कोड का उल्लंघन करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। जिला अस्पताल से लेकर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक के कर्मचारियों को बिना ड्रेस के ड्यूटी करने पर वेतन कटौती का सामना करना पड़ेगा। एमएमजी अस्पताल में तीन कर्मचारियों का वेतन काटा गया है और भविष्य में उल्लंघन करने पर कंपनी को सेवाएं समाप्त करने की चेतावनी दी गई है।

    Hero Image
    तीन स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन काटने के आदेश जारी

    जागरण संवाददाता,गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग में अब कोई भी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी यदि बिना ड्रेस के ड्यूटी करते हुए मिला तो संबंधित की अनुपस्थिति लगाते हुए उस दिन का वेतन काट दिया जाएगा। इस संबंध में जिला अस्पताल से लेकर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किये गये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन स्तर से जारी किये गये आदेशों के साथ कंट्रोल रूम से एकत्र की गईं कुछ फुटेज भी संलग्न की गईं है।सबसे अधिक जिला एमएमजी अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी पर बिना ड्रेस के पाये गये हैं। जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डा. राकेश कुमार सिहं ने ऐसे स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिये हैं।

    इतना ही तीन स्वास्थ्यकर्मियों के ड्रेस में ड्यूटी पर न मिलने पर संबंधित का वेतन काटने केे आदेश जारी करने के साथ ही भविष्य में बिना ड्रेस के ड्यूटी करने पर संबंधित कंपनी को सेवाएं निष्कासित करने को पत्र भेजने की चेतावनी दी गई है। इनमें नर्सिंग स्टाफ गिरिराज और आसेन्द्र कुमार के बलावा वार्ड आया मधु शामिल हैं।

    बता दें कि एमएमजी में आए दिन बिना ड्रेस के चिकित्सक एवं स्वास्थ्यर्मी ड्यूटी देते रहते हैं। कंट्रोल रूम से इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन सीएमएस के अलावा सीएमओ को भेजी जाती है। संयुक्त अस्पताल में भी यह सिलसिला जारी है।

    इमरजेंसी में तो वार्ड ब्वाय ड्रेस कतई नहीं पहनते हैं। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सीएचसी और आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर भी ओपीडी में बिना ड्रेस के स्वास्थ्यकर्मी मरीजों को देखते हैं।