Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: CHC में गंदगी देख जताई नाराजगी, IAS रितु माहेश्वरी ने हीटवेव को लेकर दिए निर्देश

    Updated: Fri, 16 May 2025 11:08 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव रितु माहेश्वरी ने गाजियाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई और हीटवेव से निपटने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी दवा वितरण केंद्र और इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। सचिव ने विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा करने के साथ ही जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया।

    Hero Image
    प्रदेश की चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव रितु माहेश्वरी ने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव (आईएएस) रितु माहेश्वरी शुक्रवार को जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना में पहुंच गई है हैं। 

    कार्यक्रम के अनुसार, वह सुबह 10:00 बजे अस्पताल में पहुंची और सबसे पहले ओपीडी का जायजा लिया। इसके बाद वहां कुछ मरीजों से पूछताछ की। दवा वितरण केंद्र के अलावा उन्होंने इमरजेंसी का भी बारीकी से जायजा लिया। 

    सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई ठीक न मिलने पर प्रभारी के प्रति नाराजगी जताई। निर्देश दिए हैं कि हीटवेव को लेकर कड़े इंतजाम किया जाए। उन्होंने हीट वेव वार्ड का भी निरीक्षण किया। इसके बाद तीन बजे तक विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अस्पताल के साथ नगर स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण करेंगी। साथ ही राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक भी लेंगी। पता चला है कि 22 मई को सचिव रितु माहेश्वरी मेरठ मंडल के सभी जिलों के स्वास्थ्य कार्यक्रमों की वर्चुअल समीक्षा भी करेंगी।