Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में हरित शव दाह योजना शुरू, इस तारीख से शुरू होगा अंतिम संस्कार

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 08:10 PM (IST)

    गाजियाबाद के हरनंदी घाट पर हरित शव दाह योजना के तहत सितंबर में अंतिम संस्कार शुरू होगा। तीन नए प्लेटफार्म बनाए गए हैं जिनमें दो गैस से और एक लकड़ी से चलेंगे। इससे लकड़ी की खपत और राख की मात्रा में कमी आएगी। घाट पर भगवान शिव की प्रतिमा भी स्थापित की गई है जिससे निकलने वाले जल से शवों को स्नान कराया जाएगा।

    Hero Image
    हरित शव दाह योजना के हरनंदी घाट पर सितंबर से शुरू होगा अंतिम संस्कार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। हरित शव दाह योजना के तहत हरनंदी घाट पर सितंबर में अंतिम संस्कार शुरू होगा। इसके मद्देनजर हरनंदी घाट पर तीन और प्लेटफार्म शवों के दाह संस्कार के लिए बनाए गए हैं।

    इसमें दो प्लेटफार्म पर गैस के जरिये शवों को अंतिम संस्कार होगा, जबकि बाकी एक प्लेटफार्म पर लकड़ी के माध्यम से।

    नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि तीनों प्लेटफार्म पर शवों का अंतिम संस्कार शुरू होने से एक तरफ जहां पूर्व में मुकाबले कम लकड़ी की खपत होगी। वहीं दूसरी तरफ राख भी कम निकलेगी।

    अभी तीन प्लेटफार्म पर करीब चार सौ किलो लकड़ी शवों के अंतिम संस्कार के लिए इस्तेमाल होती है। वहीं उपरोक्त तीनों प्लेटफार्म शुरू होने से 80-100 किलो लकड़ी की ही खपत होगी।

    साथ ही 30-35 किलो राख की बजाय सिर्फ तीन-चार किलो की निकलेगी। इसके अलावा हरनंदी घाट पर सुंदरीकरण का कार्य भी कराया गया है। मुख्य द्वार पर भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित की गई है।

    नगर आयुक्त ने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए आने वाले शवों को अंतिम स्नान भगवान शिव की प्रतिमा की जटाओ से निकलने वाले जल से हो। इसकी भी व्यवस्था की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें