गाजियाबाद में आपका स्वागत है, तिगरी मोड़ पर बनेगा गेट; सुंदरीकरण का कार्य पूरा कराया जाएगा
गाजियाबाद नगर निगम तिगरी रोड पर ग्रेटर नोएडा की तरह एक भव्य प्रवेश द्वार बनाने की तैयारी में है। छह महीने में गेट बनकर तैयार हो जाएगा साथ ही सौंदर्यीकरण भी होगा। सड़क चौड़ीकरण ग्रीन बेल्ट विकास और आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए पौधे लगाने का कार्य भी जारी है।

विवेक त्यागी, गाजियाबाद। तिगरी रोड पर जिस तरह ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने गेट बना रखा है ठीक उसी तरह गाजियाबाद की तरफ गेट बनाया जाएगा। इसके लिए गाजियाबाद नगर निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। छह माह में गेट तैयार कराने के साथ सुंदरीकरण का कार्य पूरा करा दिया जाएगा।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि तिगरी मेाड़ पर गेट बनाने के साथ सुंदरीकरण की तैयारी योजना तैयार की गई है। पहले गाजियाबाद नगर निगम सीमा में गेट बनाया जाएग। इसके साथ ही सड़क चौड़ीकरण व ग्रीन बेल्ट को विकसित कराने का कार्य कराया जाएगा, ताकि उक्त मार्ग से नोएडा, ग्रेटर नोएडा व अन्य स्थानों से गाजियाबाद आने वाले गाजियाबाद में प्रवेश करते ही शहर की सुंदरता और विकास का एहसास हो सके।
लाइटिंग की व्यवस्था की कराई जाएगी
यहां लाइटिंग की व्यवस्था की कराई जाएगी, जो मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र होगी। इसके अलावा तिगरी गोल चक्कर के पास लोगों के बैठने के लिए बैंच की व्यवस्था भी की जाएगी। मालूम हो कि गाजियाबाद नगर निगम शहर की सुदंरता व हरियाली बढ़ाने के लिए लगातार तत्पर है।
इसके लिए शहर में नगर निगम की जमीन पर मियावांकी पद्वति से पौधे रोपित कराने का कार्य जारी है। हाल ही विजयनगर में रक्षा वन रेंज की जमीन पर 30 हजार पौधे रोपित किए गए हैं। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी पौधे रोपित करने व सुंदरीकरण का कार्य जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।