दिल्ली-NCR के इस शहर के उपभोक्ताओं को अब घर बैठे WhatsApp पर मिलेगी बिजली से जुड़ी हर जानकारी
गाजियाबाद के बिजली उपभोक्ताओं के लिए पीवीवीएनएल ने व्हाट्सएप चैनल शुरू किया है। अब बिजली कटौती और योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। विद्युत निगम जोन-एक दो और तीन के 11 लाख उपभोक्ताओं को लाभ होगा क्योंकि अब उन्हें सारी जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी। व्हाट्सएप चैनल का लिंक साझा किया जा रहा है ताकि सभी उपभोक्ता जुड़ सकें।

जागरण संवादददाता, साहिबाबाद। गाजियाबाद के उपभोक्ताओं को वाट्सएप के माध्यम से ही बिजली से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी। इसके लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) ने वॉट्सऐप चैनल शुरू कर दिया है। एक ही इंटरनेट प्लेटफार्म के माध्यम से उपभोक्ता को बिजली कटौती से लेकर उपभोक्ताओं से जुड़ीं सभी योजनाओं की जानकारी मिलेगी।
विद्युत निगम जोन-एक (शहर), जोन दो (मुरादनगर, मोदीनगर व लोनी) और जोन तीन (ट्रांस हिंडन) में करीब 11 लाख उपभोक्ता हैं। अभी तक उपभोक्ताओं तक बिजली कटौती का कारण, मेंटेनेंस कार्य व योजनाओं की जानकारी नहीं पहुंच पाती थी।
पीवीवीएनएल केवल एक्स के माध्यम से ही जानकारी साझा करता था, जो सभी उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच पाती थी। बड़ी संख्या में स्मार्ट फोन चलाने वाले उपभोक्ता एक्स का उपयोग नहीं करते हैं। विद्युत निगम का मानना है कि वाट्सएप ज्यादातर सभी उपभोक्ता चलाते हैं।
अब विद्युत निगम ने सभी उपभोक्ताओं को एक ही प्लेटफार्म पर जोड़ने के लिए वाट्सएप चैनल बनाया है। उपभोक्ताओं जुड़ने शुरू हो गए हैं। इसके लिए अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई समेत विद्युत निगम के सभी अधिकारी व कर्मी जागरूक करने के साथ ही लिंक भी शेयर कर रहे हैं।
विद्युत निगम जोन-तीन के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि मुख्यालय स्तर से यह वाट्सएप चैनल बनाया गया है, जो केवल गाजियाबाद के उपभोक्ताओं को सूचना देने के लिए हैं। चैनल के लिंक whatsapp.com/channel/0029Vb… पर जाकर उपभोक्ता जुड़ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।