Bulldozer Action: गाजियाबाद के इस इलाके में गरजेगा बुलडोजर, GDA की टीम करेगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) राजनगर एक्सटेंशन के बंधा रोड पर 45 मीटर चौड़े मार्ग में बाधक अवैध निर्माणों को ध्वस्त करेगा। जीडीए ने निर्माणों का चिह्निकरण कर लोगों को स्वयं हटाने की चेतावनी दी है। सड़क के दोनों ओर 100 से अधिक अवैध दुकानें बनी हैं जिन्हें हटाने के बाद फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। पुलिस बल के साथ जीडीए टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित बंधा रोड चार्म्स कैसेल से क्लासिक रेजिडेंसी तक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) आज गुरुवार को 45 मीटर वाले मार्ग में बाधक स्थायी और अस्थायी अवैध निर्माण काे ध्वस्त करेगा। इसके लिए मंगलवार को जहां ध्वस्त किए जाने वाले निर्माण का चिह्निकरण किया गया।
वहीं, बुधवार को मुनादी कर स्थायी व अस्थायी निर्माण करने वाले लोगों को स्वयं इन्हें हटाने की चेतावनी दी गई। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से नई सड़क बंधा रोड के दोनों ओर फुटपाथ के लिए इंटरलाकिंग टाइल लगाई जाएंगी।
100 से अधिक दुकानों पर होगा एक्शन
इस मार्ग के दोनों ओर 22.5 और 22.5 मीटर यानी 45 मीटर मार्ग में अवैध रूप से दोनों ओर 100 से अधिक दुकानों का स्थायी और अस्थयी निर्माण कर लिया गया है।
मौके पर मौजूद रहेगा पुलिस बल
मंगलवार को जीडीए टीम ने इनका चिह्निकरण करते हुए संबंधित लोगों को इन्हें हटाने की अपील की थी। बुधवार को जीडीए की ओर से बंधा रोड पर मुनादी कराते हुए उक्त लाेगों को अपने निर्माण व सामान समय रहते हटाने की चेतावनी दी गई है। अपर सचिव ने बताया कि बृहस्पतिवार को जीडीए टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को सड़क किनारे से ध्वस्त करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।