GDA करेगा हाईटेक और इंटीग्रेटेड टाउनशिप का ड्रोन सर्वे, बिल्डरों में मची खलबली
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अब हाईटेक टाउनशिप का ड्रोन सर्वे कराएगा। उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला लिया। सर्वे का उ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अब हाईटेक और इंटीग्रेटेड टाउनशिप का ड्रोन सर्वेक्षण कराने जा रहा है। इस सर्वे का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लाइसेंस प्राप्त बिल्डरों ने निर्धारित मानकों के अनुसार निर्माण कार्य किया है या नहीं, और विकास की प्रगति का आकलन करना है।
जीडीए कार्यालय में उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें सन सिटी, वेव सिटी और शौर्यपुरम जैसी टाउनशिप की स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक में कई अधिकारियों द्वारा परियोजनाओं की सटीक जानकारी न देने पर नाराजगी व्यक्त की गई।
अतुल वत्स ने निर्देश दिए कि सभी टाउनशिप का ड्रोन सर्वेक्षण किया जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विकास कार्य डवलपमेंट एग्रीमेंट के अनुसार हो रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।