गाजियाबाद में हम तुम रोड की मरम्मत का काम शुरू, हजारों लोगों का सफर होगा आसान
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने राजनगर एक्सटेंशन की हम तुम रोड पर गड्ढे भरने का काम शुरू किया है जिससे आस-पास की सोसायटियों के निवासियों को राहत मिलेगी। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के अनुसार 2700 मीटर लंबी इस सड़क के निर्माण का प्रस्ताव है। किसानों को मुआवज़ा देकर ज़मीन ली गई है ।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्राधिकरण के जोन-1 अनुभाग द्वारा राजनगर एक्सटेंशन की प्रमुख सड़कों में शामिल हम तुम रोड का बुधवार को गड्ढा भरने का कार्य आरंभ किया गया। इस मार्ग पर करीब आधा दर्जन से अधिक हाईराइज सोसायटी के लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं, जो इन गड्ढों के कारण समस्या झेल रहे थे।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर हम तुम रोड को ठीक कर यातायात सुगम करने का कार्य आरंभ किया गया। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि स्थानीय सोसायटी के निकट मिट्टी और गिट्टी से गड्ढों की भराई का कार्य कराया जा रहा है।
करीब 2700 मीटर लंबाई वाली हम तुम रोड के निर्माण का कार्य प्रस्तावित है। इस मार्ग से लगी निलाया ग्रीन, महक जीवन, राज विलास, दीया ग्रीन, संचार, मीडोज और मोती रेजीडेंसी हाईराइज सोसायटी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन की बंधा रोड को नूर नगर से जोडने वाली 18 और 24 मीटर चौड़े मार्ग के निर्माण कार्य भी तेजी के साथ कराया जाएगा। इसको लेकर क्षेत्र के अनेक किसानों के द्वारा प्राधिकरण के पक्ष में जमीनों के बैनामे किए गए हैं। इसके तहत संबंधित किसानों को करीब साढे सात करोड की राशि के चेक सौंपे गए हैं।
किसानों की सहमति के आधार पर प्राधिकरण द्वारा मार्ग निर्माण कार्य आरंभ कराया गया। इसके निर्माण में करीब 42 करोड़ की राशि खर्च होगी। इसमें लगभग 32 करोड़ रूपए का भुगतान किसानों को प्रतिकर के तौर पर किया जाएगा।
सड़क निर्माण से क्षेत्र को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी और मानचित्र स्वीकृत कर क्षेत्र का सुनियोजित विकास भी हो सकेगा। इससे राजस्व की प्राप्ति होने से अन्य सड़कों का विकास कार्य तेजी से हो सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।