Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GDA संपत्तियों की नीलामी के लिए खरीदारों में मची होड़, सबसे ऊंची बोली जान उड़ जाएंगे होश

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:21 PM (IST)

    गाजियाबाद में जीडीए की खाली संपत्तियों की नीलामी में 27 संपत्तियां बिकीं जिससे प्राधिकरण को 154.76 करोड़ रुपये की आय हुई। सबसे ऊंची बोली इंदिरापुरम के दुकानों के प्लॉटों पर लगी। अन्य संपत्तियां जैसे आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट भी नीलाम किए गए जिससे जीडीए को अच्छी कमाई हुई। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    गाजियाबाद में जीडीए की 27 संपत्तियों की हुई नीलामी।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में जीडीए की रिक्त संपत्तियों की गुरुवार को हिंदी भवन सभागार में नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इसमें कुल रिक्त संपत्तियों में 27 पर बोलीदाताओं ने नीलामी में बोली लगाकर अपने नाम किया। इससे प्राधिकरण को 154.76 करोड़ रुपये की आय होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि रिक्त भूखंड़ में सर्वाधिक बोली इंदिरापुरम ज्ञान खंड तीन की दुकानों के भूखंडों पर लगाई गई। यहां 46.90 वर्ग मीटर के चार कन्वीनिएंट शॉप के भूखंड़ों की आरक्षित बिक्री दर 1,42,500 रुपये तय की गई थी, जिन्हें 4,71 लाख प्रति वर्ग मीटर, 4.12 लाख, 4.02 लाख और 3.90 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर में खरीदा गया।

    प्राधिकरण को इन भूखंड से 7.85 करोड़ से अधिक की आय होगी। इंदिरापुरम विस्तार योजना के ए ब्लाक में 310 वर्ग मीटर के आवासीय भूखंड की आरक्षित दर 2.04 लाख रुपये प्रति वर्ग तय की गई, जो 2.10 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर में बिका है।

    इस योजना के छह आवासीय भूखंड 60.36 करोड़ रुपये में बेचे गए, जिनमें दो दो व्यवसायिक भूखंड 57.56 करोड़ में बिके। कौशांबी ए ब्लॉक में पांच आवासीय भूखंड 7.05 करोड़, यूपी बॉर्डर पाकेट ए की एक दुकान भूखंड 27.50 लाख रुपये में बिकी है।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad: अवैध कॉलोनियों के विस्तार पर GDA सख्त, अब रजिस्ट्री पर रोक की तैयारी

    इसके अलावा इंद्रप्रस्थ योजना पॉकेट एच के तीन व्यवसायिक भूखंड 3.63 करोड़, इन्द्रप्रस्थ योजना बी पॉकेट का एक औद्योगिक भूखंड 2.18 करोड़, पटेल नगर योजना डी ब्लॉक का एक क्योस्क भूखंड 1.07 करोड़, मधुबन बापूधाम योजना में एक बैंक का भूखंड 9.35 करोड़, मधुबन बापूधाम योजना के सीएनजी फिलिंग स्टेशन का एक भूखंड 5.42 करोड़ में बिका। उन्होंने बताया कि जीडीए की 27 संपत्तियों की हुई नीलामी से 154.76 करोड़ की आय हाेगी।