Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में क्रैश बैरियर तोड़ने वालों को जीडीए ने भेजा नोटिस, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में प्राधिकरण

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:22 AM (IST)

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने राजनगर एक्सटेंशन में क्रैश बैरियर तोड़ने वालों को नोटिस जारी किया है और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। नौ लोगों को बैरियर ठीक कराने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी गई है। जीडीए ने अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू करने का प्रयास किया है।

    Hero Image
    क्रैश बैरियर तोड़ने वालों को नोटिस जारी, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जीडीए ने राजनगर एक्सटेंशन में क्रैश बैरियर तोड़ने वाले नौ लोगों को नोटिस जारी किए हैं। इनको चेतावनी दी गई है कि वह इसको बनवाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। प्राधिकरण ने फुटपाथ पर कब्जा करने वालों को चिह्नित कर नोटिस जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राधिकरण की ओर से जोन-एक राजनगर एक्सटेंशन में क्रैश बैरियर तोड़ने और फुटपाथ पर कब्जा करने वालों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में प्राधिकरण की ओर से नौ ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया है, जिन्होंने क्रैश बैरियर तोड़ने के बाद यहां या तो कब्जा कर लिया या अवैध रूप से आवाजाही के लिए रास्ता बनाया, जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ने के साथ ही सुरक्षित सफर के लिए भी खतरा उत्पन्न हो गया।

    इनमें से लोगों ने बैरियर को स्थापित कराने के लिए नोटिस का जवाब दिया है, जबकि बाकी सात लोगों पर प्राधिकरण की ओर से मुकदमे की तैयार की जा रही है। अधिशासी अभियंता रुद्रेश शुक्ला ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से फुटपाथ को तोड़कर बाउंड्री बनाने के कार्य को बंद करा कर इसे तत्काल ठीक कराने के लिए निजी विकासकर्ता को निर्देशित किया गया।

    एक सप्ताह मे इसे ठीक करने का समय लिया गया था। इसके बाद मौके पर पहुंची प्राधिकरण के जोन-एक के प्रवर्तन प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने निरीक्षण किया। मौके पर पहुंचे विकासकर्ता से बुलडोजर के जरिये अतिक्रमण कर बनाई गई बाउंड्री को हटवाया गया।