Bulldozer Action: गाजियाबाद के इस इलाके में गरजा GDA का बुलडोजर, मिट्टी में दबी अवैध कॉलोनियां; तमाशा देखते रहे लोग
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मधुबन बापूधाम बंबा रोड दुहाई में अवैध रूप से विकसित कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान कई अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया जिनमें बाउंड्रीवाल सड़कें और अन्य बुनियादी ढांचा शामिल थे। विरोध करने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया। जीडीए ने लोगों से अवैध कॉलोनियों में प्लाट न खरीदने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जीडीए ने अवैध रूप से विकसित कालोनियों को बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई की। जोन तीन के प्रवर्तन प्रभारी के नेतृत्व में मधुबन बापूधाम बंबा रोड दुहाई में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में गाटा संख्या परवेंद्र सिंह की करीब दो हजार वर्ग मीटर, खसरा संख्या 919 में वरुण त्यागी की करीब 12 हजार व योगेश शर्मा की करीब 20 हजार वर्ग मीटर में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी में प्लाटों की बाउंड्रीवाल, आरसीसी रोड, बिजली के पोल व कनेक्शन, पेयजल पाइप लाइन व नाली आदि को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
इस दौरान जीडीए टीम का विरोध किया गया, लेकिन पुलिस बल ने निर्माणकर्ताओं व उनके सहयोगियों को मौके से खदेड़ दिया। जीडीए टीम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों में प्लाटों की खरीद-फरोख्त न करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।