Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCR में घर के साथ इन प्रॉपर्टियों को खरीदने का सुनहरा मौका, फटाफट करें आवेदन

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अपनी विभिन्न योजनाओं में खाली व्यावसायिक संपत्तियों की बिक्री के लिए फॉर्म जारी किए हैं जो 1 सितंबर तक उपलब्ध हैं। इच्छुक खरीदार फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। 3 सितंबर को होने वाली नीलामी में 97 व्यावसायिक 35 आवासीय और 10 स्कूल व अस्पताल के भूखंड शामिल हैं। जीडीए सचिव ने बताया कि पहले भी लोगों ने संपत्तियां खरीदने में रुचि दिखाई है।

    By Shahnawaz Ali Edited By: Rajesh Kumar Updated: Sat, 23 Aug 2025 09:20 AM (IST)
    Hero Image
    जीडीए ने अपनी विभिन्न योजनाओं में खाली व्यावसायिक संपत्तियों की बिक्री के लिए फॉर्म जारी किए हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्राधिकरण ने अपनी विभिन्न योजनाओं में खाली पड़ी व्यावसायिक संपत्तियों की बिक्री के लिए फॉर्म जारी कर दिए हैं, जिन्हें एक सितंबर तक खरीदा जा सकता है। इच्छुक खरीदारों को फॉर्म भरकर प्राधिकरण में जमा करना होगा, जिन्हें जांच के बाद नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसके बाद बोली लगाकर संपत्ति खरीदी जा सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीडीए की विभिन्न योजनाओं में आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक भूखंड खाली हैं। इस बार जीडीए ने तीन सितंबर को प्रस्तावित नीलामी प्रक्रिया में 97 व्यावसायिक, 35 आवासीय और 10 स्कूल व अस्पताल के भूखंडों को शामिल किया है। ये भूखंड इंदिरापुरम, मधुबन बापूधाम, वैशाली, कोयल एन्क्लेव, कर्पूरीपुरम, पटेल नगर आदि योजनाओं में खाली पड़े हैं।

    इस बार भी जीडीए ने आरडीसी के 10 कियोस्क को 10 साल के पट्टे के लिए नीलामी में शामिल किया है। वैशाली योजना के सामुदायिक केंद्र को भी इसमें शामिल किया गया है। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पहले भी लोगों ने बोली लगाकर जीडीए की संपत्तियों को खरीदने में काफी रुचि दिखाई है।

    पिछले वर्ष प्राधिकरण को गोविंदपुरम, इंदिरापुरम, इंद्रप्रस्थ, कौशांबी, प्रताप विहार और अन्य योजनाओं में खाली पड़े भूखंडों के लिए बोलीदाताओं से लगभग 288 करोड़ रुपये की आय हुई।