Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: जीडीए नीलामी में भूखंडों की बंपर बिक्री, छह गुना कीमत पर बिका आवासीय भूखंड

    Updated: Wed, 28 May 2025 10:31 PM (IST)

    गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने हिंदी भवन में आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की नीलामी की। प्रताप विहार के एक भूखंड की बोली 2.11 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर तक गई जो 2.56 करोड़ में बिका। इस नीलामी में कर्पूरीपुरम इंद्रप्रस्थ और इंदिरापुरम की संपत्तियां भी शामिल थीं। जीडीए को इस प्रक्रिया से लगभग 24.02 करोड़ रुपये की आय हुई। यह Ghaziabad news का एक अहम हिस्सा है।

    Hero Image
    हिंदी भवन में जीडीए द्वारा आयोजित नीलामी प्रक्रिया के दौरान उपस्थित अधिकारी। सौ. जीडीए

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। हिंदी भवन सभागार में जीडीए ने आवासीय और व्यावसायिक रिक्त संपत्तियों की नीलामी प्रक्रिया आयोजित की। इसमें प्रताप विहार स्थित आवासीय भूखंड की न्यूनतम आरक्षित दर 36 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई। बोलीदाताओं ने इस भूखंड की प्रति वर्ग मीटर बोली 2.11 लाख रुपये तक लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त जानकारी देते हुए जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में आवासीय और व्यावसायिक 180 से अधिक संपत्तियों को शामिल किया गया। इनमें प्रताप विहार सेक्टर 11 के 121.74 वर्ग मीटर के आवासीय भूखंड को बेचने के लिए जीडीए ने 36 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर दर आरक्षित की थी।

    बोलीदाताओं ने इसको खरीदने के लिए जमकर बोली लगाई और इसे 2.11 लाख प्रति वर्ग मीटर की दर पर बोली लगाकर एक बोलीदाता ने 2.56 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा प्रताप विहार के व्यावसायिक भूखंड की 1.28 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर में बोली लगी।

    कर्पूरीपुरम योजना के एक आर्ट गैलरी भूखंड 3.07 करोड़, इंद्रप्रस्थ योजना का व्यावसायिक भूखंड 1.17 करोड़, इंदिरापुरम योजना के पांच कन्वीनियंट शापिंग भूखंड 4.84 करोड़, एक आवासीय भवन 1.04 करोड़, यूपी बार्डर की एक दुकान का भूखंड 25 लाख में बिका है। उन्होंने बताया कि इस नीलामी प्रक्रिया के बाद बोलीदाताओं द्वारा खरीदे गए भूखंड से जीडए को करीब 24.02 करोड़ की आय होगी।