गाजियाबाद में इन किसानों की बल्ले-बल्ले, मधुबन बापूधाम योजना के तहत जमीन आवंटित
Madhuban Bapudham Scheme गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मधुबन बापूधाम योजना में 762 किसानों को आवंटित भूखंडों की सूची जारी की है। अधिग्रहित भूमि के बदले किसानों को आवासीय भूखंड दिए जा रहे हैं जिसके लिए 1 सितंबर तक आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं। वर्ष 2002 से लंबित इस योजना को गति मिलने से लगभग चार हजार करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां अनलॉक होंगी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद।Madhuban Bapudham Scheme: जीडीए ने मधुबन बापूधाम योजना के 762 किसानों को आवंटित भूखंडों की सूची जारी की है। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अधिग्रहित 800 एकड़ भूमि के किसानों को समझौते के आधार पर अर्जित भूमि के सापेक्ष छह और चार प्रतिशत आवासीय भूखंड आरक्षित किए गए हैं। इसको लेकर एक सितंबर तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी।
उन्होंने बताया कि किसानों को आरक्षित किए गए भूखंड की सूची मधुबन बापूधाम योजना स्थल कार्यालय पर उपलब्ध करा दी गई है। किसान इसमें दर्ज विवरण पर एक सितंबर 2025 तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आपत्ति या सुझाव दर्ज करा सकेंगे।
इसके लिए स्थल कार्यालय पर प्राधिकरण के कर्मचारियों की विशेष तैनाती की गई है। वर्ष 2002 में लगभग 1300 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित इस योजना को भूमि अर्जन संबंधी विवादों के चलते लंबे समय तक अमल में नहीं लाया जा सका था।
किसानों की ओर से विकसित भूखंडों की लगातार मांग को देखते हुए जीडीए की 169वीं बोर्ड बैठक 20 मई 2025 में किसानों को प्लाट देने का निर्णय लिया गया। यह निर्णय उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुरूप लिया गया था।
हाल ही में योजना का संशोधित ले-आउट मंजूर किया गया है। जीडीए का मानना है कि इस प्रक्रिया के तेज होने से परियोजना को गति मिलेगी और लगभग चार हजार करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां अनलाक होंगी। इससे मधुबन बापूधाम योजना में शिथिल विकास कार्याें को गति मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।