Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disha Patani Home Firing: मुठभेड़ में ढेर बदमाश को विदेश से आता था पैसा, जांच में चौंकानेवाले खुलासे

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में मुठभेड़ में मारे गए बदमाश रविंद्र को विदेश से फंडिंग होती थी और वह गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य था। उसके खाते में विदेश से पैसा आता था। बदमाशों से तुर्किये निर्मित जिगाना पिस्टल बरामद हुई जिसका इस्तेमाल अतीक अहमद हत्याकांड में भी हुआ था। ये पिस्टल पाकिस्तान के रास्ते भारत में पहुंचाई जा रही हैं और ब्लैक मार्केट में महंगी बिकती हैं।

    Hero Image
    मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश को विदेश से आता था पैसा।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। ट्रानिका सिटी क्षेत्र में मुठभेड़ में मारे गए दो बदमाशों में से एक बदमाश रविंद्र को विदेश से फंडिंग होती थी। उसके खाते में विदेश से पैसा आता था। वह पैसे निकालने के लिए अपने गांव जाता था। वहीं पर ही उसका खाता है। बदमाश गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्य थे। इस गैंग का सरगना विदेश में बैठा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि गिरोह का सरगना वारदात कराने के लिए पैसा भेजता था। हालांकि खातों की जांच के बाद ही विदेशी फंडिंग की तस्वीर साफ हो सकेगी। वहीं बदमाशों से तुर्किये में निर्मित जिगाना पिस्टल बरामद हुई है। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मारने में भी जिगाना पिस्टल का प्रयोग किया गया था।

    जिगाना पिस्टल को उन्नत तकनीक के लिए जाना जाता है। बरेली में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर फायरिंग कांड में भी जिगाना पिस्टल बरामद हुई। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह पिस्टल नेपाल और पाकिस्तान के रास्ते बदमाशों तक पहुंच रही हैं। जिगाना पिस्टल सेमी-आटोमैटिक हथियार है। यह भारत में प्रतिबंधित है। ब्लैक में इसकी कीमत 10 रुपये तक है।

    सूत्रों के मुताबिक यह पिस्टल पाकिस्तान के दार्रा आदम खेल इलाके में अवैध रूप से बनाई जाती हैं। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब बार्डर पर पिस्टल गिराई जाती हैं। यह नौ एमएम कैलिबर की पिस्टल है। एक बार में 15 गोलियां फायर कर सकती है।

    इसका वजन 720-920 ग्राम है। यह पिस्टल जल्दी गर्म नहीं होती और फायरिंग बेहद स्मूथ रहती है। जबकि देसी पिस्टल पांच राउंड के बाद जाम हो जाती हैं। बिना किसी रुकावट के जिगाना पूरी मैगजीन खाली कर सकती है।

    देरी से भरा गया पंचनामा

    पुलिस पंचानाम भरने के लिए बदमाशों के स्वजन का इंतजार करती रही। दोपहर के समय स्वजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरा। पंनामा को पुलिस लाइन भेजने के बाद शवों को पोस्टमार्टम करने के लिए रखा गया।