Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: सिपाही हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 आरोपितों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट

    गाजियाबाद के नाहल गांव में सिपाही सौरभ सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने 23 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है। पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है जिसने सिपाही पर गोली चलाई थी। घटना 25 मई को हुई जब पुलिस कादिर नामक एक आरोपी को पकड़ने गई थी और भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया था।

    By vinit Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 25 Aug 2025 10:03 AM (IST)
    Hero Image
    नाहल गांव में गौतमबुद्ध नगर के सिपाही सौरभ सिंह की हत्या कर दी गई थी।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में 25 मई की रात को हुई गौतमबुद्ध नगर के सिपाही सौरभ की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

    पुलिस ने 23 आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी यह पता नहीं लगा पाई है कि सिपाही पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपित कौन था ? पुलिस इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतमबुद्ध नगर के पुलिसकर्मियों के सात जवानों की टीम 25 मई की रात चोरी के आरोपित नाहल निवासी कादिर को पकड़ने पहुंची थी। कादिर को पकड़ने के बाद भीड़ उग्र हो गई थी। पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी।

    खूब हुई थी राजनीतिक बयानबाजी 

    पुलिसकर्मियों ने कादिर को पकड़ लिया, लेकिन इसी बीच फायरिंग के दौरान एक गोली सिपाही सौरभ के सिर के पीछे लगी जिससे वह जमीन पर लहुलूहान होकर गिर पड़े। कादिर को नोएडा पुलिस की टीम ने ही मसूरी थाना पुलिस को सौंप दिया था।

    वहीं पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोपित कादिर के भाई आदिल को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने गांव में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। पुलिस की कार्रवाई पर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हुई थी।

    वहीं ग्रमीणों ने आरोप लगाया कि सिपाही की मौत पुलिस की गोली से ही हुई थी। पुलिस ने इस मामले में नाहल गांव के 23 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। पुलिस अभी तक गोली चलाने वाले का पता नहीं लगा पाई है। मामले में मसूरी थाना प्रभारी अजय चौधरी की ओर से हत्या का केस दर्ज कराया गया था।

    डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि मामले में कादिर, अब्दुल सलाम, अब्दुल खालिक, मुरसलीम, मुशहिद, नन्नू, दानिश, इमरान, महताब, अब्दुल रहमान, हसीन, जावेद, मुरसलीन, इनाम, महताब, जावेद, आबिद उर्फ बिलोरी, आमिर उर्फ मीरहसन, महराज, खुर्शेद, राहत, साजिद, कमरेआलम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है।