Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: खोड़ा के लाखों लोगों को बड़ी राहत, निरस्त नहीं हुई गंगाजल योजना; जल्द होगी पानी की सप्लाई

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 08:58 AM (IST)

    खोड़ा के लाखों निवासियों के लिए खुशखबरी है गंगाजल योजना रद्द नहीं हुई है और जल्द ही पानी की आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है। अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी। कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नोएडा से गंगाजल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। नौ अगस्त को लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी।

    Hero Image
    साहिबाबाद की खोड़ा कॉलोनी का दृश्य। फाइल फोटो- जागरण

    आशुतोष गुप्ता, साहिबाबाद। खोड़ा में रहने वाली लाखों की आबादी के लिए एक राहत भरी खबर है। खोड़ा को मिलने वाले शोधित गंगाजल की अमृत 2.0 योजना निरस्त नहीं हुई है। उम्मीद है कि जल्द ही खोड़ा को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हाेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल निगम के अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैये से संशय की स्थिति पैदा हो गई थी। अब हाल ही में अधिकारियों द्वारा दी गई एक आइजीआरएस की शिकायत पर आख्या से स्पष्ट हुआ है कि यह योजना निरस्त नहीं हुई है।

    वहीं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शनिवार को ही एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने खोड़ा को मिलने वाले 50 एमएलडी शोधित जल के लिए नोएडा प्राधिकरण को आदेश करने की मांग की है।

    वहीं नौ अगस्त को लखनऊ में खाेड़ा पेयजल को लेकर एक अहम बैठक होने जा रही है। बताया गया है कि इस बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव नगर विकास मंथन के बाद आदेश जारी कर देंगे। इसको लेकर जल निगम के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

    बता दें कि खोड़ा में गंगाजल की आपूर्ति की 183 करोड़ की योजना स्वीकृत हुई थी। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 सितंबर 2024 को अमृत 2.0 योजना के लिए धनराशि स्वीकृत कर इसकी जानकारी प्रदेशवासियों से साझा की थी।

    इस योजना के तहत खोड़ा को 50 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति होनी थी। यह जल नोएडा प्राधिकरण से लिया जाना था। जल निगम द्वारा योजना के लिए तकनीकी निविदा कर दी गई थी लेकिन अब तक नोएडा प्राधिकरण से विभाग को लिखित सहमति नहीं मिली है।

    इस कारण से फाइनेंशियल बिड नहीं खोली जा सकी हैं, जिससे परियोजना प्रारंभ नहीं हो सकी है। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने सीएम योगी को पत्र लिखकर नोएडा प्राधिकरण को जल देने के लिए आदेशित करने की मांग की है।

    जल निगम ने आख्याओं में दिए अलग-अलग जवाब

    खोड़ा के रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने पांच जुलाई को मुख्यमंत्री पोर्टल आइजीआरएस के माध्यम से अमृत 2.0 योजना योजना के बारे में जानकारी मांगी थी।

    जल निगम के अधिशासी अभियंता ब्रह्मानंद ने 17 जुलाई को जवाब देते हुए बताया था कि नोएडा प्राधिकारण से गंगाजल की अनुमति नहीं मिलने के कारण योजना समाप्त कर दी गई है। वहीं खोड़ा के रहने वाले श्याम सुंदर समेत तीन लोगों ने खोड़ा की इसी योजना के बारे में जानकारी मांगी।

    29 जुलाई को जल निगम के अधिशासी अभियंता ब्रह्मानंद ने ही तीनों आख्याओं में पहले से भिन्न जवाब दिए। इस बार उन्होंने लिखा है कि योजना में अगेत्तर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। 17 जुलाई को दिए गए जवाब से खोड़ा के लाखों परिवारों में निराशा का माहौल छा गया था।

    हर परिवार को खरीदकर पीना पड़ता है पानी

    खोड़ा में पेयजल की समस्या काफी विकराल है। खोड़ा में पानी की किल्लत के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों में पेयजल को लेकर काफी रोष है और आयेदिन आंदोलन भी हो रहे हैं। यहां के लोग पानी पीने से लेकर नहाने तक के लिए पानी खरीदते हैं। कुछ लोगों ने सबमर्सिबल लगा रखे हैं।

    लोगों का कहना है कि नगर पालिका जितने पानी की टैंकर से आपूर्ति करता है वह सभी को नहीं मिल पाता है। इससे ज्यादातर लोगों को पानी खरीदना पड़ता है। हर माह करीब चार से पांच हजार रुपये पानी पर खर्च करने पड़ते हैं।

    दो जिलों के बीच फंस कर रह गई 12 लाख की आबादी

    खोड़ा में 12 लाख की आबादी दो जिलों के बीच फंस कर रह गई है। नोएडा प्राधिकरण व गाजियाबाद जल निगम एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। इस कारण खोड़ा को गंगाजल मिलने में देरी हो रही है और निविदा की प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही है।

    सूत्र बता रहे हैं कि करीब 30 साल पहले जब नोएडा बसाया गया था तब यहां के लिए 330 एमएलडी शोधित जल स्वीकृत किया गया था। लेकिन नोएडा में अबतक इसके सापेक्ष में 192 एमएलडी की जलापूर्ति की जा रही है जबकि इसमें से भी नोएडा 144 एमएलडी जल का उपयोग कर रहा है। करीब 48 एमएलडी शोधित जल अभी उपयोग में नहीं है।

    अमृत 2.0 की प्रक्रिया चल रही है। नौ अगस्त को मुख्य सचिव के साथ बैठक है। इस बैठक में उच्चाधिकारी रहेंगे और योजना को लेकर निर्णय लिया जाएगा। योजना निरस्त नहीं हुई है।

    सीएम सोलंकी, अधीक्षण अभियंता, निर्माण मंडल, उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय, गाजियाबाद

    शासन स्तर निर्णय लिया जा चुका है कि खोड़ा को गाजियाबाद ही गंगाजल उपलब्ध कराएगा। नोएडा द्वारा गंगाजल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। आगे शासन का जो आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा।

    - सतीश पाल, एसीईओ, नोएडा प्राधिकरण