गर्भवती महिलाएं हर महीने चार दिन 78 प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर करा सकती हैं निशुल्क जांच, दिया जाएगा बार कोड
गाजियाबाद में गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा बढ़ाई गई है अब 78 केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रों की सूची जारी कर दी है। हर महीने की कुछ तारीखों पर जांच शिविर लगाए जाएंगे जहाँ ई-रूपी बार कोड प्राप्त किया जा सकता है। शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: शासन की मंशा है कि गर्भवती महिलाओं की नियमित निशुल्क जांच हो। इससे मातृत्व सुरक्षित अभियान मजबूत होगा।
इसी को ध्यान में रखकर जांच केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। अब गर्भवती महिलाएं 78 प्राइवेट अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर निशुल्क जांच करा सकती हैं।
विभाग ने एमओयू करते समय जिला महिला अस्पताल, संयुक्त अस्पताल, सीएचसी लोनी, सीएचसी मुरादनगर, सीएचसी मोदीनगर, सीएचसी डासना और पीएचसी भोजपुर से सटे प्राइवेट अल्ट्रासाउंड केंद्रों को प्राथमिकता दी है।
हर महीने की एक, नौ, 16 और 24 को होगी जांच
इससे गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच आसानी से हो जाएगी। एमओयू के साथ केंद्र संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रति माह की एक, नौ, 16 और 24 को केंद्र को खोलना अनिवार्य होगा। जिले के किसी भी कोने में गर्भवती निशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच करवा सकेंगी।
पैसे मांगने पर इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
यदि इन केंद्रों के संचालक निशुल्क अल्ट्रासाउंड करने में कोई आनाकानी करें या फिर पैसे मांगे तो इसके लिए तुरंत हेल्पलाइन नंबर 9412539884 पर फोन करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ऐसी स्थिति में संबंधित अल्ट्रासाउंड केंद्र का लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है।
निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रदान करने को जिन केंद्रों के साथ स्वास्थ्य विभाग का एमओयू साइन हुआ है उनकी सूची सभी अस्पतालों के अलावा सीएचसी और पीएचसी पर लगवा दी गई है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत यह सेवा ई-रूपी सिस्टम के माध्यम से मिलेगी।
जांच कराने के लिए मिलेगा बार कोड
डिप्टी सीएमओ डाॅ. रविंद्र कुमार सिंह के अनुसार गर्भवती महिला सरकारी अस्पताल,सीएचसी अथवा यूपीएचसी से ई-रूपी योजना के तहत बार कोड नंबर मिलेगा।
इसे लेकर नजदीकी सेंटर पर जाए और जांच करा ले। सेंटर के संचालक इसी बार कोड के माध्यम से अल्ट्रासाउंड जांच करेंगे। सेंटर को शासन स्तर से इसका पैसा जारी कर दिया जायेगा।
प्रति माह की एक,नौ, 16 और 24 तारीख को विशेष जांच शिविर में यह बार कोड लिया जा सकता है। गर्भवती को प्रसव से पहले चार बार अल्ट्रासाउंड जांच करवाना जरूरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।