Ghaziabad News: अब नहीं लेना पड़ेगा बिचौलियों का सहारा, उपभोक्ता सीधे किसानों से कर सकेंगे उत्पाद की खरीद
गाजियाबाद में एफपीओ और सहकारी समिति के बीच एक अनुबंध हुआ है जिसका उद्देश्य किसानों को सीधे उपभोक्ताओं तक अपने उत्पाद पहुंचाने में मदद करना है। सहकारी समिति ने राजेंद्र नगर में एफपीओ को एक भवन किराए पर दिया है जिससे 600 से अधिक किसानों को लाभ होगा। अब किसान बिना बिचौलियों के सीधे ग्राहकों को सामान बेच सकेंगे और उपभोक्ताओं को मिलावटी खाद्य पदार्थों से मुक्ति मिलेगी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। खेतों में तैयार उत्पाद को कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) से जुडे किसान सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचा सकें, उन्हें बिचौलियों का सहारा न लेना पड़े। इसके लिए बुधवार को सीडीओ की मौजूदगी में सहकारी समिति और एफपीओ के बीच अनुबंध हुआ है। सहकारी समिति द्वारा एफपीओ को राजेंद्र नगर में मार्केट और आवासीय क्षेत्र के नजदीक किराए पर भवन उपलब्ध कराया गया है।
सीडीओ अभिनव गोपाल ने बताया की सहकारी समितियों और किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्देश में कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में सहकारी समितियों की खाली संपत्तियों का पता लगाया गया, राजेंद्र नगर में एक खाली भवन मिला है।
अनुबंध के तहत इस भवन को एक साल के लिए एफपीओ को किराए पर दिया गया है। इससे सहकारी समिति को आय होगी तो दूसरी तरफ अभिनव फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, सुगरकेन भोजपुर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, मुरादनगर फ्रूटस प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के नाम से बने तीन एफपीओ से जुड़े 600 से अधिक किसानों को अपने उत्पाद सीधे ग्राहकों तक बेचने को मिलेंगे।
पहले सामान बेचने के लिए जगह न मिलने के कारण मंडी में जाकर उत्पाद की बिक्री करनी पड़ती थी, अब किराए के भवन में ही उत्पाद की बिक्री की जाएगी। इससे किसानों को पहले से अधिक आय होगी और ग्राहकों को बिना मिलावटी खाद्य पदार्थ मिल सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।