कही आप तो नहीं खा रहे नकली पनीर, अब यहां पकड़ा गया 100 Kg; छापा पड़ा तो गांव में मच गया हड़कंप
गाजियाबाद के मोदीनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने भोजपुर के गांव नहाली में छापेमारी की। इस दौरान 100 किलो नकली पनीर नष्ट किया गया और एक यूनिट का लाइसेंस रद्द कर दिया गया। एक अन्य स्थान पर छापेमारी में पनीर का नमूना जांच के लिए भेजा गया। टीम ने पाया कि खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हो रहा था जिसके कारण यह कार्रवाई की गई।
जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से बृहस्पतिवार को भोजपुर के गांव नहाली में छापेमारी कर 100 किलो पनीर को नष्ट किया गया। साथ ही लाइसेंस भी रद्द कर दिया।
वहीं, गांव में ही दूसरी जगह छापेमारी में पनीर का नमूना लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। खाद्य विभाग की टीम बृहस्पतिवार को नाहली में पहुंची। इस दौरान कफिल उर्फ कलुवा के पनीर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में टीम पहुंची। यहां प्रथम दृष्ट्या पनीर नकली प्रतीत हुआ। यहां गंदगी फैली थी।
बताया गया कि खाद्य सुरक्षा को दरकिनार किया जा रहा था। टीम ने करीब 100 किलो पनीर नष्ट कर दिया। साथ ही जन स्वास्थ्य को देखते हुए उसका पंजीकरण भी रद्द कर दिया गया।
इसके बाद टीम मुरसलिम के यहां पहुची। यहां करीब 60 किलो पनीर मिला। सैंपल लेकर जांच को भेज दिया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी दर्पण कुमार, मुकेश शर्मा, शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।