FNG और गाजियाबाद-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का काम होगा तेज, जनरल वीके सिंह ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र
गाजियाबाद के पूर्व सांसद जनरल वीके सिंह ने एफएनजी और गाजियाबाद-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर के काम को तेज़ करने के लिए नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। एफएनजी एक्सप्रेसवे हरियाणा के ट्रैफिक को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे तक ले जाएगा। गाजियाबाद-कानपुर कॉरिडोर से दिल्ली से लखनऊ का सफर कम समय में तय होगा। इन परियोजनाओं से क्षेत्र का विकास होगा।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद के पूर्व सांसद और मिजोरम के राज्यपाल जनरल डॉ. वीके सिंह ने एफएनजी और गाजियाबाद कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर के काम को धरातल पर लाने का प्रयास शुरू कर दिया है। उन्होंने दोनों मार्गों के निर्माण को शुरू कराने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को पत्र लिखा है।
जनरल वीके सिंह ने पत्र में लिखा है कि दोनों मार्गों के कार्यों को मौखिक स्वीकृति दी गई थी। एफएनजी एक्सप्रेसवे फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद को जोड़ता हैं। इस समय इसके बनने से हरियाणा से आने वाले ट्रेफिक को दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे तक बिना दिल्ली को प्रदूषित किए ले जाया जा सकता हैं।
इसके जरिये आगरा, जेवर, नोएडा, दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे, दिल्ली- जेवर एलिवेटिड रोड, दिल्ली-मथुरा राजमार्ग से ट्रानिका सिटी - दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे को जोड़ा जा सकता हैं।
दिल्ली से लखनऊ का सफर होगा आसान
दूसरा गाजियाबाद-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर मार्ग है। इसके द्वारा कानपुर को जाने का समय कम हो जाएगा। यह लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे को भी जोड़ देगा। जिससे दिल्ली से लखनऊ का मार्ग कम समय में तय होगा।
यह दोनों मार्ग इस क्षेत्र के विकास को पंख प्रदान करेंगे। एफएनजी एक्सप्रेसवे व गाजियाबाद-कानपुर इकोनामिक कॉरिडोर को शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।