Ghaziabad News: सोसायटी में रहने वाले ध्यान दें, बालकनी की दीवार पर भूलकर भी न रखें गमले; नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित देविका स्काइपर्स सोसायटी में बालकनी से गमले गिरने का खतरा बना हुआ है। तेज आंधी में गमले गिरने के बावजूद निवासियों ने इन्हें नहीं हटाया है। प्रशासन के निर्देशों के बाद भी सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हो रहा है। निवासियों ने इस लापरवाही पर चिंता जताई है वहीं एओए ने सुरक्षा उपायों का पालन करने का आश्वासन दिया है।
लक्ष्य चौधरी, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित देविका स्काइपर्स सोसायटी में रहने वाले कुछ निवासियों के बालकनी में गमले रखने की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सोसायटी की ऊंची इमारतों की बालकनी की ग्रिल पर गमले रखने की प्रवृत्ति लगातार बनी हुई है। जिससे नीचे चल रहे राहगीरों और बच्चों को खतरा बना रहता है।
हाल ही में बुधवार को आई तेज आंधी से सोसायटियों की बालकनी में रखे गमले भी नीचे गिर गए थे। इसके बावजूद भी लोगों ने गमलों को नहीं हटाया है। सोसायटी में गमले, एसी की बाहरी यूनिट और अन्य भारी वस्तुएं बालकनी की रेलिंगों व किनारों पर सजावट या सुविधा के नाम पर रखी गई हैं।
लेकिन यह सजावट किसी बड़े हादसे को न्यौता दे सकती है। सोसायटी प्रशासन और स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर चेतावनी और दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। फिर भी कई निवासी सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहे हैं।
अपर जिलाधिकारी ने दिया था ये निर्देश
अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह द्वारा 29 अप्रैल को जारी निर्देशों के बावजूद स्थिति में विशेष सुधार नहीं देखा गया है। हाल ही में पुणे में एक बच्चे की सिर पर गमला गिरने से मौत हो गई थी। ये घटना सभी को सतर्क करने वाली मिसाल है। ऐसी घटनाएं केवल लापरवाही से होती हैं। लेकिन उसके परिणाम कई जिंदगियों को प्रभावित कर सकते हैं।
क्या बोले सोसायटी के लोग?
यह आदेश वाकई जरूरी था। हमने खुद देखा है कि बालकनी में गमले या दूसरी चीजें गिरने से नीचे लोगों को खतरा होता है। जल्द सोसायटी के सभी फ्लैटों की बालकनी से गमले हटने चाहिए।
- प्रमोद त्यागी, सोसायटी निवासी
हर बार प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत क्यों पड़ती है। हम खुद भी तो सोच सकते हैं कि हमारी छोटी-सी लापरवाही किसी की जान ले सकती है। उम्मीद है कि जल्द लोग इसके लिए कोई स्थाई समाधान करेंगे।
- पीएससी त्यागी, सोसायटी निवासी
मैं खुद पौधो का शौकीन हूं। लेकिन हमने अपने गमले सुरिक्षत तरीके से अंदर रखे हैं। बालकनी में लगी ग्रिल पर रखना तो सीधे-सीधे दूसरों की जान जोखिम में डालना है।
- विनय गुप्ता, सोसायटी निवासी
सोसायटी की बालकनी में अगर कोई गमला या एसी यूनिट गिर जाए तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। पहले भी फ्लैटों की बालकनी से गमले गिरने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
- सुमित मेहरोत्रा, एओए सदस्य
एडीएम सिटी के निर्देशों के अनुसार, सोसायटी में बालकनी में भारी सामान और एसी की बाहरी यूनिट को लेकर सुरक्षा मापदंडों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस संबंध में पहले भी नोटिस जारी किए जा चुके हैं। सोसायटी की बालकनी में रखे अधिकांश गमलों को हटवा दिया गया है।
- सौरभ शर्मा, एओए अध्यक्ष, देविका स्पाइकर्स सोसायटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।