Ghaziabad News: बारिश के कारण हिंडन एयरपोर्ट से 4 शहरों की उड़ान रद, घर से रूट चेक कर निकलें यात्री
गाजियाबाद में बारिश के कारण हिंडन एयरपोर्ट से चार शहरों की उड़ानें रद्द कर दी गईं। एयरलाइंस ने यात्रियों से रूट जांच कर निकलने की अपील की है। भारी वर्षा के चलते गाजियाबाद में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। लोनी में जलभराव से लोगों को परेशानी हुई लेकिन किसान धान की फसल के लिए खुश हैं।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। बारिश के चलते हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को नादेड़, आदमपुर समेत चार शहरों को जाने वाली उड़ान रद हो गईं। एयरलाइंस कंपनियों ने भी इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर यात्रियों से रूट चेक कर निकलने के लिए कहा है।
मंगलवार को चार शहरों के लिए उड़ाने रद्द हो गईं। ऐसे में एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों से रूट चेक करने की अपील कर रही हैं। एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि उड़ानों पर वर्षा का प्रभाव हो सकता है। इंडिगो ने भी अपने पोस्ट में यात्रियों से यात्रा पर निकलने से पहले एप या वेबसाइट पर रूट चेक करने के लिए कहा है।
भारी वर्षा के चलते आज बंद रहेंगे स्कूल
गाजियाबाद में दो दिन से हो रही भारी वर्षा के चलते बुधवार को कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों का अवकाश घोषित कर दिया गया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने सभी विद्यालयों को छुट्टी के लिए निर्देश दिए हैं।
लोनी में झमाझम हुई वर्षा से सड़कों पर हुआ जलभराव
मंगलवार को दिन भर हुई झमाझम वर्षा से नगर की सड़कें व गलियां लबालब हो गईं। लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं यह वर्षा धान की फसल की संजीवनी साबित हुई। जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। मंगलवार सुबह से ही हुई वर्षा से शहर दिल्ली सहारनपुर मार्ग व लोनी गाजियाबाद मार्ग पर भारी जलभराव हो गया।
ऐसे में यहां से निकलने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जलभराव से बाइक सवार व अन्य वाहन सवार जूझते रहे। वर्षा से दिल्ली-सहारनपुर हाईवे करीब एक किलो मीटर तक तालाब में तब्दील हो गया।
सड़क पर कई-कई फीट पानी भर जाने के कारण यात्रियों को सड़के में बने गढ्ढे दिखाई नहीं दिए और उनके वाहन गड्ढों में फंस गए। लक्ष्मी गार्डन निवासी कमल ने बताया कि जलभराव के चलते जीना दुश्वार हो गया है।
बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं जलभराव की वजह से परेशान है। कई बार नगरपालिका में इसको लेकर शिकायत की गई है। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। वहीं सरस्वती विहार निवासी प्रशांत ने कहा कि सड़क पर जलभराव की वजह से गढ्ढों का पता नहीं चल पाता है। जिसकी वजह से दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं इस वर्षा से किसान खुश नजर आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।