Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: BBA छात्र से मारपीट मामले में 5 गिरफ्तार, पुलिस लाइन पर धरने पर बैठे त्यागी समाज के लोग

    Updated: Tue, 20 May 2025 11:57 AM (IST)

    गाजियाबाद में एनएच-9 पर बीबीए छात्र ध्रुव त्यागी के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले दो आरोपियों को हल्की धारा ...और पढ़ें

    Hero Image
    हाईटेक कॉलेज के पास छात्र को लाठियों से पीटते बदमाश। फोटो- वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। एनएच-नौ पर 15 मई को बीबीए छात्र को बेरहमी से पीटने वाले पांच आरोपित पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। इनमें दो आरोपित रविवार को गिरफ्तार किए गए थे, लेकिन उनका हल्की धाराओ में चालान किया गया था। जिससे उन्हें पहले ही दिन जमानत मिल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन को इसका पता चला तो उन्होंने विरोध जताया। पुलिस ने इसके बाद सोमवार देर रात पांच आरोपित दबोच लिए। पुलिस का कहना है कि पहले घायल छात्र का मेडिकल नहीं मिला था, इसलिए मारपीट की हल्की धाराओं में चालान किया गया था।

    हाईटेक कॉलेज में परीक्षा देकर निकला था छात्र

    आइएमएस डासना के बीबीए अंतिम वर्ष के छात्र हापुड़ निवासी ध्रुव त्यागी 15 मई को हाईटेक कॉलेज में परीक्षा देकर बाहर निकले थे। बाहर निकलते ही छात्र से कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। छात्र ने कॉलेज के अंदर भागने का प्रयास किया तो उसे नीचे गिराकर मारपीट की गई।

    पुलिस ने दो आरोपित फिर पकड़े।

    हल्की धाराओं में चालान से मिल गई थी जमानत

    ध्रुव के भाई उदय त्यागी का कहना है कि एक वर्ष पूर्व उनके भाई का खेलने को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी के चलते रंजिशन उनके भाई पर हमला किया गया है। रविवार को पुलिस ने हमला करने के आरोपित मोदीनगर के खंजरपुर निवासी मौसेरे भाई बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र सुमित सांगवान और नकुल सांगवान को गिरफ्तार किया, लेकिन मारपीट की हल्की धाराओं में चालान करने की वजह से आरोपितों को जमानत मिल गई।

    इसकी जानकारी सोमवार को जब स्वजन को हुई तब उन्होंने विरोध जताया। इसके बाद हरकत में आई वेव सिटी थाना पुलिस ने सोमवार देर रात दोनों भाइयों को फिर से गिरफ्तार कर लिया।

    तीन अन्य हमलावर भी पकड़े गए हैं। इनमें स्वजल गौतम, अंश यादव और श्याम धामा शामिल हैं। घायल छात्र के भाई ने चार लोगों पर नामजद केस दर्ज कराया था। सुमित और नकुल सांगवान को छोड़ दोनों नामजद आरोपितों की भूमिका जांच में सामने नहीं आई है। पकड़े गए तीनों अन्य आरोपित बाहरी युवक हैं।

    बीबीए छात्र से मारपीट करने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। पूर्व में मेडिकल रिपोर्ट न होने की वजह से हल्की धाराओं में दो आरोपितों का चालान किया गया था। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद दोबारा दोनों आरोपित एवं तीन अन्य हमलावर पकड़े हैं। - प्रियाश्री पाल, एसीपी वेव सिटी