गाजियाबाद के लोग सरकार की इस योजना का उठाएं लाभ, 31 अगस्त तक फटाफट करें आवेदन
गाजियाबाद मत्स्य विभाग ने योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 14 अगस्त तक थी। सहायक निदेशक ने बताया कि अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए समय बढ़ाया गया है। इच्छुक व्यक्ति मत्स्य विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं और जानकारी के लिए विकास भवन स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब इच्छुक व्यक्ति 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे, विभाग की ओर से आवेदन का समय बढ़ा दिया गया है।
मत्स्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहले 24 जुलाई से 14 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया था। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति मत्स्य विभाग के पोर्टल के माध्यम से मत्स्य पालन के लिए आवेदन कर सकता था।
मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि अब पोर्टल पर आवेदन का समय बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया गया है। जिससे कि अधिक से अधिक लोग आवेदन कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
यदि किसी व्यक्ति को योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करनी है तो विकास भवन स्थित मत्स्य विभाग के कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।