Ghaziabad Fire: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो टेंपो में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हिंडन नदी पुल के पास दो मालवाहक टेंपो की टक्कर के बाद आग लग गई। एक टेंपो में रबर और दूसरे में प्लास्टिक का सामान था। दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई लेकिन दोनों टेंपो का सामान जल गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने तेज गति को हादसे का कारण बताया। इस घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात करीब एक बजे दिल्ली से मेरठ वाली लेन पर हिंडन नदी पुल के ऊपर दो मालवाहक टेंपो की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ही टेपों में आग लग गई। एक में रबर की शीट लदी हुई थी, जबकि दूसरे टेंपो में प्लास्टिक का सामान था।
फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने तक दोनों टेंपो में तेजी से आग फैल गई। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हादसे में दोनों टेंपो में रखा सामान जलकर खाक हो गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, दोनों टेंपाे दिल्ली से मेरठ जा रहे थे। हिंडन नदी पुल के ऊपर आगे चल रहे टेंपो में पीछे से तेज गति से आए टेंपो ने टक्कर मार दी जिससे दोनों क्षतिग्रस्त होने के साथ ही आग की चपेट में आ गए। हादसे के कारण डीएमई पर कुछ देर के लिए यातायात धीमी गति से निकला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।