Ghaziabad Fire: विशाल मेगा मार्ट स्टोर में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख
गाजियाबाद के संजयनगर कमर्शियल सेंटर स्थित विशाल मेगा मार्ट स्टोर में देर रात आग लग गई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। स्टोर में रखे कपड़े जूते इलेक्ट्रॉनिक और किराना का सामान जलकर राख हो गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में संजयनगर कमर्शियल सेंटर स्थित विशाल मेगा मार्ट स्टोर में देर रात आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। हादसे में स्टोर के अंदर कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक समेत किराना का सामान जलकर खाक हुआ है।
सीएफओ राहुल पाल का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है। शुरुआती जांच में आग की वजह शॉर्ट-सर्किट लग रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।