Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद वाले हो जाएं सावधान! अब नाले में कूड़ा डालने पर लगेगा जुर्माना, मेयर सुनीता दयाल ने दिए सख्त निर्देश

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 07:53 AM (IST)

    गाजियाबाद में महापौर सुनीता दयाल ने शहर के निरीक्षण के दौरान एक महिला को नाले में कूड़ा डालते हुए पकड़ा। उन्होंने महिला को फटकार लगाई और नाले में कूड़ा डालने से होने वाली समस्याओं के बारे में बताया। महापौर ने नागरिकों से कूड़ा नगर निगम की गाड़ी में डालने की अपील की और अधिकारियों को नाले में कूड़ा डालने वालों पर तत्काल जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    विजयनगर में शिवपुरी के पास नाले में कूड़ा डालती महिला। सौ. महापौर

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। रविवार सुबह महापौर सुनीता दयाल शहर के निरीक्षण पर निकलीं। इस दौरान वार्ड 58 के शिवपुरी के सामने एक महिला कूड़े से भरा डस्टबिन लेकर नाले कूड़ा डालती दिखी। यह देख महापौर का पारा चढ़ गया।

    उन्होंने तुंरत अपनी गाड़ी मौके पर रुकवाई और महिला से पूछताछ करते हुए कहा कि आपने यहां कूड़ा कलेक्शन की गाड़ी नहीं आती क्या? आपने नाले में कूड़ा क्यों डाला। इस पर महिला ने जवाब दिया कि मुझे काम पर जाना है। इसीलिए नाले में कूड़ा डाल देती हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महापौर ने मौके पर महिला को फटकार लगाते हुए कहा कि नालों की सफाई लगातार कराई जा रही है लेकिन नाले में कूड़ा डाले जाने के कारण नाला भर जाता है जिस कारण नाले में जल निकासी की समस्या पैदा होती है। सफाई कराने के बावजूद भी नाले पानी से भरे रहते हैं।

    इस दौरान नाले में गोबर भी डाला जाता हुआ देखा गया। महापौर ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि शहर की जिम्मेदारी केवल नगर निगम की नही, बल्कि शहर के हर नागरिक की है आपके यहां कूड़ा लेने गाड़ी आती है और फिर भी कूड़ा नाले में डाला जाता है।

    उन्होंने कहा कि सभी लोग कूड़ा नगर निगम की गाड़ी में डंप करें। साथ ही महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शहर में कोई भी व्यक्ति नाले में कूड़ा डालता दिखे तो उस पर तत्काल जुर्माना लगाया जाए।