Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में डेंगू का प्रकोप जारी, 24 घंटे में डेढ़ साल की बच्ची समेत पांच लोगों की मौत

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 09:08 PM (IST)

    गाजियाबाद में बुखार का प्रकोप जारी है जिससे पिछले 24 घंटों में पांच लोगों की मौत हो गई जिनमें एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है खासकर बुखार और डेंगू के मामले। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोकथाम के लिए कोई खास प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। दूषित पानी और बाहरी भोजन से संक्रमण फैल रहा है।

    Hero Image
    गाजियाबाद में बुखार का प्रकोप जारी है, जिससे पिछले 24 घंटों में पांच लोगों की मौत हो गई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मौसम में बदलाव के साथ ही शहर में बुखार का कहर जारी है। इतना ही नहीं, पिछले 24 घंटे में डेढ़ साल की बच्ची समेत पांच लोगों की इमरजेंसी में मौत हो गई है। जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. हर्षित अग्रवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, शंकर विहार लाल कुआं निवासी 44 वर्षीय रुद्रदेव दास, घंटाघर निवासी 45 वर्षीय राजकुमार और 45 वर्षीय प्रकाश आर्या की बुखार के कारण बेहोश होकर गिरने से मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह का कहना है कि उक्त चारों को मृत अवस्था में इमरजेंसी में लाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रकाश आर्या को मृत अवस्था में वार्ड ब्वॉय राहुल प्रथम जिला एमएमजी अस्पताल के रेन बसेरा के सामने से उठाकर इमरजेंसी में ले गया था। यह मरीज इलाज के लिए अस्पताल में घूम रहा था और जमीन पर बेहोश होकर गिरने से उसकी मौत हो गई।

    इसके अलावा उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामपुर निवासी साकिर की डेढ़ साल की बेटी फातिमा की भी उल्टी, दस्त और बुखार के बाद मौत हो गई। साकिर ने बताया कि वह अपनी बेटी को ट्रेन से दिल्ली के आरएमएल अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन गाजियाबाद स्टेशन पहुंचते ही बच्ची की हालत बिगड़ गई। उतरने के बाद वह जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे।

    डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा संजयनगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय में रविवार को हरसावां से भर्ती कराए गए 45 वर्षीय संजय की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। मरीज की मौत बुखार और सांस की बीमारी के चलते हुई।

    ओपीडी में जहां रोजाना 500 से अधिक मरीज बुखार के पहुंच रहे हैं, वहीं डेंगू के मरीजों की संख्या 80 से ऊपर जा चुकी है। पिछले 15 दिनों में उल्टी, दस्त और बुखार से पांच बच्चों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोकथाम के लिए कोई खास प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। सोमवार को तीनों जिला अस्पतालों की ओपीडी में कुल 4279 मरीज पहुंचे। इनमें 2013 महिलाएं, 1496 पुरुष, 649 बीमार बच्चे और 571 बुखार के मरीज शामिल थे। इनमें 92 बच्चे भी शामिल हैं।

    24 घंटे में डेंगू के दो नए मरीज मिले

    जिले में पिछले 24 घंटे में डेंगू के दो नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आठ डेंगू मरीज गंभीर हालत में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। कुल मरीजों की संख्या 87 हो गई है। दो नए मामलों के साथ मलेरिया के कुल मामलों की संख्या 65 हो गई है। इससे पहले वर्ष 2021 में 31 मामले मिले थे।

    पिछले पांच वर्षों में मिले डेंगू-मलेरिया के मामलों का विवरण

    वर्ष डेंगू मलेरिया
    2021 1238 31
    2022 901 19
    2023 1261 28
    2024 196 27
    2025 87 65

    सितंबर में इस तरह मिल रहे हैं डेंगू के मरीज

    तारीख मामले
    1 3
    2 5
    3 2
    4 3
    5 3
    6 4
    7 2
    8 5
    9 5
    10 5
    11 2
    12 2
    13 3
    14 2
    15 2

    वायरल संक्रमण के साथ-साथ, मरीज़ों को उल्टी-दस्त की शिकायत भी हो रही है। ऐसा पेट के संक्रमण के कारण हो रहा है। बाहर का खाना और दूषित पेयजल के कारण भी ऐसे मरीज़ बढ़ रहे हैं। ज़्यादातर मरीज़ टाइफाइड और हेपेटाइटिस के पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए तरल पदार्थ पीना और मौसमी फल खाना ज़रूरी है। यह कोई नया वायरस नहीं है। रात में मच्छरदानी लगाकर सोना चाहिए। सुबह योग करना चाहिए।

    - डॉ. आलोक रंजन, वरिष्ठ चिकित्सक, जिला एमएमजी अस्पताल