Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: भाकियू क्रांति का ईस्टर्न पेरिफेरल डासना टोल पर प्रदर्शन, निकाला ट्रैक्टर मार्च

    गाजियाबाद में भारतीय किसान यूनियन क्रांति ने डासना टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता रतिराम प्रधान ने की। यूनियन ने टोल प्रशासन पर गुंडागर्दी और अधूरी सुविधाओं का आरोप लगाया। किसानों ने गांव से खेत तक टोल वसूली पर आपत्ति जताई और स्थानीय वाहनों के लिए छूट सर्विस रोड और आपातकालीन सेवाओं की मांग की।

    By lakshay chaudhary Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:10 AM (IST)
    Hero Image
    डासना के पास ट्रेक्टर मार्च निकालते भारतीय किसान यूनियन क्रांति के सदस्य। सौ. सुधी पाठक

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन क्रांति (भाकियू) ने बुधवार को ईस्टर्न पेरिफेरल डासना टोल पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता रतिराम प्रधान ने की जबकि संचालन पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष चंदन यादव ने किया।

    इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष परविंदर सिंह यादव ने ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए टोल प्रशासन व एनएचएआइ की खामियां गिनाई। उन्होंने आरोप लगाया कि टोल पर गुंडागर्दी, बदसलूकी, अधूरी सुविधाएं और खराब सड़कें आमजन को परेशान कर रही हैं।

    स्थानीय किसानों ने गांव से खेत और मंडी तक जाने पर भी टोल वसूली पर आपत्ति जताई। यूनियन ने आर्मी जवानों को सम्मान देने, सर्विस रोड-अंडरपास निर्माण, स्थानीय वाहनों को छूट और आपात सुविधाएं शुरू करने की मांग रखी।

    टोल मैनेजर ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। यूनियन ने चेतावनी दी कि 10 दिन में मांगें पूरी न हुई तो बड़ा आंदोलन होगा। इस मौके पर एमपी यादव, शिवदत्त अधाना और विनोद यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें