Ghaziabad Crime: भतीजी की मौत का कारण पूछा, ससुराल वालों ने परिजनों को पीटा; 22 लोगों पर मुकदमा दर्ज
लोनी बॉर्डर क्षेत्र के परमहंस विहार में भतीजी की मौत का कारण पूछने पर ससुराल वालों ने परिजनों के साथ मारपीट की। बागपत निवासी मंजूर अहमद ने 22 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें सात नामजद हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं।
जागरण संवाददाता, लोनी। लोनी बॉर्डर क्षेत्र के परमहंस विहार में भतीजी की मौत का कारण पूछने पर ससुराल वालों ने पीड़ितों को मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पीड़ित ने सात आरोपियों को नामजद करते हुए 22 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बागपत के साकरोड़ निवासी मंजूर अहमद ने बताया कि 15 अगस्त की सुबह करीब छह बजे लोनी परमहंस विहार में रहने वाली उनकी भतीजी के ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि आपकी भतीजी दिलशाना छत का लिंटर गिरने से घायल हो गई है।
इस पर परिजन भतीजी की ससुराल पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि भतीजी मृत पड़ी थी। आरोप है कि जब उन्होंने भतीजी की मौत का कारण पूछा तो यामीन, हाशिम, कासिम, साजिद, एहसान, नासिर और आदिल ने अपने 10-15 साथियों के साथ मिलकर उनके साथ जमकर मारपीट की। जिसमें जान मोहम्मद और जैतून गंभीर रूप से घायल हो गए।
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह उन्हें बचाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी अंकुर विहार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।