Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रफ्तार का कहर, पूर्व केंद्रीय मंत्री की कार को ट्रक ने मारी टक्कर; दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसा

    Updated: Sat, 31 May 2025 02:06 PM (IST)

    गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अमराला गांव के निकट पूर्व सांसद सत्यपाल सिंह की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में किसी को चोट नहीं आई। कार चालक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है। सत्यपाल सिंह देहरादून से दिल्ली जा रहे थे।

    Hero Image
    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पूर्व सांसद सत्यपाल सिंह की कार दुर्घटनाग्रस्त। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अमराला गांव के निकट पूर्व सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री डा. सत्यपाल सिंह की कार में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। चालक ने किसी तरह कार को संभाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। हादसे के समय कार में सुरक्षाकर्मी भी थे। मामले में कार चालक की तहरीर पर भोजपुर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

    बागपत लोकसभा से पूर्व सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह बुधवार देर रात कार से देहरादून से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। कार में चालक सिरौली निवासी संजू था। साथ में सीआईएसएफ के पीएसओ रामफूल निवासी धौलपुर राजस्थान व लालू घोष निवासी वर्धमान पश्चिमी बंगाल थे।

    इस बीच जब कार भोजपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गांव अमराला के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित हो गई। सुझबूझ दिखाते हुए चालक ने तुरंत कार को नियंत्रित कर लिया।

    डॉ. सत्यपाल सिंह बाल-बाल बच गए। इसी बीच आरोपित चालक ट्रक समेत मौके से भाग निकला। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि चालक संजू की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित चालक की तलाश में पुलिस जुटी है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।