गाजियाबाद में चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में बुजुर्ग की मौत, आप न करें ये गलतियां
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना में चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। आगरा से हापुड़ जा रहे 65 वर्षीय सतीश चंद शर्मा श्रमजीवी एक्सप्रेस में चढ़ते समय प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिर गए। रेलवे सुरक्षा बल ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया पर उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय एक बुजुर्ग हादसे का शिकार हो गए। वह चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आरपीएफ उन्हें जिला एमएमजी अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आगरा से हापुड़ जा रहे रहे थे बुजुर्ग
इरादत नगर आगरा के रहने वाले 65 वर्षीय सतीश चंद शर्मा आगरा से हापुड़ जा रहे थे। गाजियाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वह उतर गए। वह हापुड़ जाने के लिए श्रमजीवी एक्सप्रेस में बैठ रहे थे।
ट्रेन चलने के दौरान उन्होंने ट्रेन पकड़ने की कोशिश की। सिटी की ओर प्लेटफार्म खत्म होने के स्थान पर वह गिर गए। ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई।
आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। मौके पर रेलवे स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर भी पहुंच गए। जांच के बाद उन्हें रेलवे की एंबुलेंस से जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचाया गया। एमएमजी अस्पताल के डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वर्तमान में पुलिस कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट पर है। स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी गई है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक नवरत्न गौतम ने बताया कि स्वजन पोस्टमार्टम कराने से मना कर रहे हैं। पुलिस हादसे की जांच क रही है। सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।
ट्रेन में चढ़ते वक्त बरते ये सावधानियां
- चलती या तेज गति से चल रही ट्रेन में चढ़ने की कोशिश न करें।
- ट्रेन आने पर धक्का-मुक्की न करें। लाइन में रहें और दूसरों को भी चढ़ने का मौका दें।
- भारी बैग अपने शरीर के पास रखें ताकि चढ़ते वक्त संतुलन बना रहे।
- ट्रेन में चढ़ते समय हैंडरेल को मजबूती से पकड़ें।
- दो कोचों के जोड़ के पास से न चढ़ें।
- अगर आपके साथ बच्चे, महिलाएं या बुजुर्ग हैं तो पहले उन्हें सुरक्षित चढ़ाएं।
- प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच का अंतर ध्यान से देखें।
- गैप में पैर फंस सकता है। ऐसे में पैर रखते समय सावधानी बरतें।
- ट्रेन में चढ़ते समय फोन पर बात न करें या ध्यान भटकाने वाली गतिविधि से दूर रहें।
- गाड़ी के समय, प्लेटफार्म परिवर्तन आदि की घोषणाओं को ध्यान से सुनते रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।