ई-रिक्शा चालकों के लिए नया नियम, पूरे गाजियाबाद में दौड़ाने पर लगेगी पाबंदी; ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
गाजियाबाद में ई-रिक्शा के लिए नया नियम लागू होगा जिसके तहत रजिस्ट्रेशन वाले जोन में ही रिक्शा चल सकेंगे। जाम से मुक्ति के लिए जोनवार कलर कोडिंग होगी। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) से ट्रैफिक सिग्नल जुड़ेंगे और आधुनिक कैमरे लगाए जा रहे हैं। 15 अक्टूबर तक कंट्रोल रूम शुरू हो जाएगा जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) योजना के तहत ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन जिस जोन में होगा, आने वाले दिनों में ई-रिक्शा उसी जोन में चल पाएंगे। इसके लिए गाजियाबाद नगर निगम व यातायात पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है।
इसी योजना के तहत जोनवार ई-रिक्शा की कलर कोडिंग कराई जाएगी। शहर में संचालित ई-रिक्शा पर कलर कोडिंग होने के बाद यह योजना लागू की जाएगी। दरअसल, यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई के साथ आइटीएमएस अपराधियों को पकड़ने में भी मददगार साबित होगा।
इसके साथ ही शहर के सिग्नल ट्रैफिक के हिसाब से ऑटोमैटिक ग्रीन व रेड होंगे। इसके लिए आइटीएमएस कंट्रोल से शहर के ट्रैफिक सिग्नल को जोड़ा जाएगा। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि शहर के सभी 17 प्रवेश और निकास द्वार के साथ 41 चौराहे व तिराहे पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए जा रहे हैं।
इनमें रेड लाइट जंप करने वाले वाहनों को कैद करने वाले कैमरों के साथ ओवर स्पीडिंग, ऑटो मैटिक नंबर प्लेट पहचानने वाले व चेहरा पहचानने के सिस्टम वाले अत्याधुनिक कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही पिन प्वाइंट जूम सिस्टम की सुविधा से लैस कैमरों के साथ 134 कैमरे सामान्य वीडियो रिकॉर्डिंग के लगाए जा रहे हैं। सभी कैमरे लगाए जाने के बाद इसका लिंक ट्रैफिक पुलिस को भी दिया जाएगा।
15 अक्टूबर तक कंट्रोल रूम का कार्य पूरा कर निगरानी शुरू कर दी जाएगी। पुलिस और नगर निगम दोनों विभागों के पास निगरानी की व्यवस्था रहेगी। आइटीएमएस कंट्रोल रूम शुरू होने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार में काफी मदद मिलेगी। मालूम हो कि 86 करोड़ की लागत से कंट्रोल रूम को निर्माण किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।