Ghaziabad News: महिला सभासद और उनके परिवार के साथ मारपीट, दो आरोपित गिरफ्तार
खोड़ा में महिला सभासद और उसके परिवार पर नशे में धुत आरोपियों ने हमला किया। विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की गई। पुलिस ने पहले आरोपियों को पकड़ा और छोड़ दिया लेकिन बाद में दोबारा गिरफ्तार किया। बेटे को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र में नगर पालिका परिषद की महिला सभासद, उनके पति और बेटे से दो आरोपितों ने मारपीट की। आरोपितों ने उन्हें जान से मारनरे की धमकी भी दी। मामले की शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़ लिया और कुछ देर में छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने दोबारा शिकायत की तो पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
खोड़ा नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या-4 की सभासद रीना देवी का कहना है कि उनके पड़ोस में सोनू टेंट वाला रहता है। आरोप है कि सोनू अक्सर अपने साथियों के साथ मिलकर घर पर शराब और गांजे का सेवन करता है और हंगामा करता है।
13 सितंबर की रात लगभग साढ़े नौ बजे वह साथियों के साथ गली में गाली-गलौज और हंगामा कर रहा था। उन्होंने विरोध किया तो सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी।
सभासद के पति ने स्थानीय चौकी प्रभारी से शिकायत की तो पुलिस सोनू व उसके एक साथी को चौकी ले गई और कुछ देर बाद छोड़ दिया। वापस आकर सोनू फिर हंगामा करने लगा और सभासद का बेटा विवेक बाहर निकला तो सोनू और उसकी पत्नी आरती ने उसे दबोच लिया और मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि सोनू ने उनके बेटे विवेक के पेट में ईंट से कई वार किए, जिससे सोनू गंभीर रूप से चोटिल हो गया। मौके पर पहुंची पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मौके पर स्थिति को संभाला। रीना देवी के अनुसार उनके को गंभीर चोट आई हैं और उसका उपचार चल रहा है।
मामले में रीना देवी ने सोनू और आरती समेत कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर सोनू समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।