गाजियाबाद में कार से रौंदने वाला आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार, मृतक की पहचान अभी बाकी
गाजियाबाद में एएलटी रोड पर फार्च्यून होटल के सामने एक युवक को कार से कुचलकर भागने वाले आरोपी ड्राइवर बंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में बंटी ने बताया कि युवक अचानक सड़क पार करते हुए उसकी गाड़ी के सामने आ गया था और डर के कारण वह भाग गया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। कार ई-रिक्शा कंपनी के मालिक की थी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। एएलटी रोड पर फॉर्च्यून होटल के सामने युवक को कार से रौँदकर फरार होने वाले आरोपित कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित दिल्ली के नंदनगरी का रहने वाला बंटी है।
पुलिस के मुताबिक आरोपित ने पूछताछ में बताया कि युवक अचानक गाड़ी के सामने रोड पार करते हुए आ गया था। रौंदने के बाद वह डर की वजह से मौके से कार लेकर फरार हो गया था। मृतक की आज भी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि कार ई-रिक्शा बनाने वाली कंपनी के मालिक लोकेंद्र की है। आरोपित बंटी उसका कार चालक है। एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा के मुताबिक सोमवार शाम करीब चार बजे एएलटी रोड पर फार्च्यून होटल के सामने सफेद रंग की एमजी एस्टर कार ने सड़क पार कर रहे युवक को रौंद दिया था।
कार का पहिया युवक के पेट के ऊपर से निकालते समय और बाद में भी चालक ने कार रोकना जरूरी नहीं समझा। आरोपित ट्रैफिक के बीच कार तेजी से हापुड़ चुंगी की तरफ फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को संजय नगर संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था। एसीपी के मुताबिक मृतक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। उसकी पहचान नहीं हो पा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।