Ghaziabad News: विजिलेंस टीम देख छोड़ा जर्मन शेफर्ड, पुलिसकर्मी को चार जगह काटा; वर्दी भी फटी
मुरादनगर में विजिलेंस टीम के साथ छापेमारी करने गए पुलिसकर्मी पर बकायेदार के भतीजे ने कुत्ते से हमला करवा दिया। कुत्ते ने पुलिसकर्मी को कई जगह काटा और वर्दी फाड़ दी। पुलिसकर्मी की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना रावली रोड स्थित तेलियान कालोनी में हुई जहां बिजली बकाया वसूली के लिए टीम गई थी।

संवाद सहयोगी, मुरादनगर। विजिलेंस की टीम के साथ छापे मारी करने पहुंचे पुलिस कर्मी पर एक बकायेदार के भतीजे ने जर्मन शैफर्ड नस्ल के कुत्ते से हमला करवा दिया। कुत्ते ने पुलिसकर्मी कोस चार जगह पर काटकर घायल कर और उसकी वर्दी की फाड़ दी। पीड़ित पुलिसकर्मी की शिकायत के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विजिलेंस प्रभारी मनु कुमारी ने बताया कि रावली रोड स्थित तेलियान कालोनी में रहने वाले युसुफ सैफी 27 हजार रुपये बकाया हैं। शनिवार को स्थानीय जेई संजय कुमार के नेतृत्व विद्युत निगम की टीम तेलियान कालोनी में गई थी।
टीम के साथ पुलिसकर्मी अमर सिंह भी मौजूद थे। टीम ने आरोपित के घर पहुंची तो उसने दरवाजा खोलने से इंकार कर दिया। जब कांस्टेबल ने दबाव डाला तो आरोपित के भतीजे राशिद ने उन पर अपने जर्मन शैफर्ड नस्ल के कुत्ते से हमला करवा दिया।
कुत्ते से पुलिसकर्मी को चार जगह काट लिया। बचने के प्रयास में पीड़ित की वर्दी फट गई और मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया। बाकी टीम को भी खुद को बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा।
घायल कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित राशिद के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। एसीपी मसूरी ने बताया कि पुलिसकर्मी की शिकायत पर आरोपित राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।