Ghaziabad News: सीएचसी से मासूम को रेफर करने का मामला: महिला डॉक्टरों में छिड़ी रार, CMO ने दिए जांच के आदेश
गाजियाबाद के सीएचसी में मासूम को रेफर करने के मामले में महिला डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया है जिसके बाद सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं। सीएचसी प्रभारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सीएमओ ने पुलिस और चिकित्सकों के बीच समन्वय बनाने की बात कही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। इ

मदन पांचाल, गाजियाबाद। सीएचसी मोदीनगर में मेडिकल न करने और संयुक्त अस्पताल को रेफर करने के मामले को लेकर दैनिक जागरण में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को सीएमओ ने सख्ती कर दी है। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने इस प्रकरण की जांच के आदेश दिये हैं। साथ ही सीएचसी प्रभारी को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
सीएमओ का कहना है कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए स्थानीय पुलिस एवं चिकित्सकों के बीच समन्वय बनाने का प्रयास किया जाएगा। मेडिकल हर हाल में सीएचसी पर ही कराने की व्सवस्था की जाएगी। अपरिहार्य मामलों में जिला अस्पताल में तुरंत एलएमओ के माध्यम से मेडिकल कराया जाएगा।
इसी क्रम में संयुक्त अस्पताल की एक महिला चिकित्सक एवं सीएचसी की महिला चिकित्सक के बीच इस प्रकरण को चिकित्सकों के ग्रुप पर देर रात तक बहस होती रही। बाद में यह बहस रार में बदल गई।
संयुक्त अस्पताल की चिकित्सक पर दूसरी चिकित्सक ने यह आरोप तक लगा दिया कि पोस्टमार्टम,वीआइपी और अन्य ड्यूटी तो करती नहीं हो । छोटे से केस को बड़ा बनाने में लगी हुई हो। समय से रेफर करने पर इस केस में विलंब बता रही हो। बता दें कि आठ साल की मासूम बच्ची के साथ हुए डिजिटल दुष्कर्म के बाद मेडिकल को लेकर पुलिस और चिकित्सकों ने मासूम बच्ची को कई घंटे तक घुमाया।
सीएचसी मोदीनगर में महिला मेडिकल ऑफिसर की पोस्टिंग के बावजूद सीएचसी पर तैनात ईएमओ की ओर से मेडिकल रेफर स्लिप पर यह लिखकर केस को संयुक्त अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया कि सीएचसी पर एलएमओ उपलब्ध नहीं है। मोदीनगर की एक किशोरी ने पिछले वर्ष हीट वेव के दौरान जून में मेडिकल के लिए 24 घंटे तक घुमाने से आहत होकर आत्महत्या कर ली थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।