Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: सीएचसी से मासूम को रेफर करने का मामला: महिला डॉक्टरों में छिड़ी रार, CMO ने दिए जांच के आदेश

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    गाजियाबाद के सीएचसी में मासूम को रेफर करने के मामले में महिला डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया है जिसके बाद सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं। सीएचसी प्रभारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सीएमओ ने पुलिस और चिकित्सकों के बीच समन्वय बनाने की बात कही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। इ

    Hero Image
    प्रतीकात्मक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

    मदन पांचाल, गाजियाबाद। सीएचसी मोदीनगर में मेडिकल न करने और संयुक्त अस्पताल को रेफर करने के मामले को लेकर दैनिक जागरण में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को सीएमओ ने सख्ती कर दी है। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने इस प्रकरण की जांच के आदेश दिये हैं। साथ ही सीएचसी प्रभारी को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएमओ का कहना है कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए स्थानीय पुलिस एवं चिकित्सकों के बीच समन्वय बनाने का प्रयास किया जाएगा। मेडिकल हर हाल में सीएचसी पर ही कराने की व्सवस्था की जाएगी। अपरिहार्य मामलों में जिला अस्पताल में तुरंत एलएमओ के माध्यम से मेडिकल कराया जाएगा।

    इसी क्रम में संयुक्त अस्पताल की एक महिला चिकित्सक एवं सीएचसी की महिला चिकित्सक के बीच इस प्रकरण को चिकित्सकों के ग्रुप पर देर रात तक बहस होती रही। बाद में यह बहस रार में बदल गई।

    संयुक्त अस्पताल की चिकित्सक पर दूसरी चिकित्सक ने यह आरोप तक लगा दिया कि पोस्टमार्टम,वीआइपी और अन्य ड्यूटी तो करती नहीं हो । छोटे से केस को बड़ा बनाने में लगी हुई हो। समय से रेफर करने पर इस केस में विलंब बता रही हो। बता दें कि आठ साल की मासूम बच्ची के साथ हुए डिजिटल दुष्कर्म के बाद मेडिकल को लेकर पुलिस और चिकित्सकों ने मासूम बच्ची को कई घंटे तक घुमाया।

    सीएचसी मोदीनगर में महिला मेडिकल ऑफिसर की पोस्टिंग के बावजूद सीएचसी पर तैनात ईएमओ की ओर से मेडिकल रेफर स्लिप पर यह लिखकर केस को संयुक्त अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया कि सीएचसी पर एलएमओ उपलब्ध नहीं है। मोदीनगर की एक किशोरी ने पिछले वर्ष हीट वेव के दौरान जून में मेडिकल के लिए 24 घंटे तक घुमाने से आहत होकर आत्महत्या कर ली थी।