Ghaziabad News: डीएम ने खेल अधिकारियों को लगाई फटकार, तीन दिन में मांगा जवाब; ये है मामला
गाजियाबाद के महामाया स्टेडियम में डीएम दीपक मीणा ने खेल विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने खेल अधिकारी को आधुनिक जिम में धूल जमने और खेल योजना न बनाने पर फटकार लगाई और तीन दिन में जवाब मांगा। डीएम ने खेलो इंडिया पर भी चर्चा की और स्टेडियम में सुधार के लिए प्रस्ताव मांगे जिसमें सिंथेटिक ट्रैक शूटिंग रेंज और सौंदर्यीकरण शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में डीएम दीपक मीणा ने महामाया स्टेडियम में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक ली। इससे पूर्व उन्होंने सीडीओ अभिनव गोपाल के साथ स्टेडियम का निरीक्षण किया।
उन्होंने खेल अधिकारी पूनम विश्नोई से निरीक्षण के दौरान आधुनिक जिम में उपकरणों पर धूल जमने के साथ ही खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना तैयार न करने तीन दिन में जवाब मांगा।
डीएम दीपक मीणा ने कहा कि बातों से काम नहीं चलेगा मुझे लिखित में खेलों को लेकर तैयार की गई कार्ययोजना का तीन दिन मे ड्राफ्ट तैयार करके दो। उन्होंने कहा कि अब हर माह महामाया स्टेडियम में जिला खेल एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित होगी, जिसमें पूरे माह खेलों के लिए तैयार की गई कार्ययोजना को प्रस्तुत करना होगा।
बैठक में खेल विभाग की समीक्षा भी की जाएगी। स्टेडियम के बीच मैदान क्रिकेट की पिच पर खड़े होकर उन्होंने सभी खेल मैदानो का को देखा और कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। खेल एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में उन्होंने समिति के खाते में उपलब्ध धनराशि का ब्योरा उपलब्ध कराते हुए समिति में आय के साधन बढ़ाने को लेकर चर्चा की।
इस दौरान डा. अतुल सिन्हा क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी एवं सचिव व कोषाध्यक्ष जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति ने खेलो इंडिया के विषय पर प्रकाश डाला। स्टेडियम के सभी खेल प्रशिक्षकों से 10 दिन में अपने-अपने खेल से संबंधित सुझाव मांगे।
सिंथेटिक्स ट्रैक एवं राइफल शूटिंग रेंज बनवाने का प्रस्ताव मांगा।
स्टेडियम में जिम के लिए प्रशिक्षक मांगा।
स्टेडियम के अंदर व बाहर सुंदरीकरण के लिए दीवारों पर पेंटिंग का प्रस्ताव।
बालक-बालिका तथा दिव्यांगजन के लिए सुलभ शौचालय का प्रस्ताव।
स्टेडियम के मुख्य द्वार से खेल मैदान गेट तक सीसी रोड, रैंप व पथ प्रकाश।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।