Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 08:30 PM (IST)

    साहिबाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके में सावन के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने भगवान शिव को जल चढ़ाया और पूजा-अर्चना की। हर-हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज उठे। पहले सोमवार को और अधिक भीड़ होने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कड़े प्रबंध किए हैं।

    Hero Image
    सावन के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मंदिरों में किया जलाभिषेक

    जागरण संवादादता, साहिबाबाद : ट्रांस हिंडन के मंदिरों के शिवालयों में शुक्रवार को सावन के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जल चढ़ाया और पूजा-अर्चना की।

    सड़कों पर कांवड़ यात्रा की गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं। वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े प्रबंध भी किए गए है।

    ट्रांस हिंडन क्षेत्र के मोहन नगर मंदिर में सावन के पहले दिन सबसे अधिक भीड़ रही। भीड़ को देखते हुए पहले से ही तैयारी पूरी कर ली गईं थीं।

    पहले सोमवार को बढ़ेगी भीड़

    इसके अलावा कौशांबी के प्राचीन सनातन धर्म मंदिर में भी जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में सुबह से ही भोले के भक्तों की भीड़ लग गई।

    पंडित राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने बताया कि सावन शुरू होने के साथ लोगों में महादेव की आस्था बढ़ जाती है। पहले सोमवार को बड़ीं संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। इसके अलावा शिप्रा सनसिटी के शिव हनुमान मंदिर, शिप्रा रिवेरा के प्राचीन हनुमान मंदिर में भी बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रांस हिंडन के मंदिरों में श्रद्धालुओं का दिनभर आना-जाना लगा रहा। हर-हर महादेव के जयकारों गूंजते रहे। पुलिस भी शांति व्यवस्था बनाने में जुटी रही। इसके अलावा खोड़ा व लोनी के मंदिरों में भी भक्तों ने जलाभिषेक किया।

    14 जुलाई को पहला सोमवार

    14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। इसके लिए मंदिरों में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने शुरू कर किए हैं। जलाभिषेक को देखते हुए मंदिरों में विशेष सफाई व्यवस्था की गई है। मंदिरों से बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं।

    सड़कों पर बढ़ने लगी कांवड़ियों की संख्या

    वहीं, सावन शुरू होने के साथ ही कांवड़ लेने जाने वाले व लेकर आने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है। अभी केवल वहीं कांवड़िये कांवड़ लेकर वापस आ रहे हैं जिन्हें हरिद्वार व ऋषिकेश से आने में समय लगता है। इसीलिए वह पहले ही कांवड़ लेने के लिए चले जाते हैं। गाजियाबाद के कांवड़िये अभी चार से पांच दिन बाद जाने शुरू होंगे।