Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रांस हिंडन की सोसायटी और कॉलोनियों में डांडिया उत्सव की तैयारियां शुरू, रोजाना अभ्यास कर रहीं महिलाएं

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 08:37 AM (IST)

    ट्रांस हिंडन की सोसाइटियों में नवरात्र के डांडिया उत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। महिलाएं सुबह-शाम अभ्यास कर रही हैं। इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी फेज-दो में 27 सितंबर को उत्सव होगा जिसमें लोग गानों पर थिरकेंगे। आम्रपाली विलेज सोसायटी में 30 सितंबर को आयोजन होगा वहीं वैशाली सेक्टर-पांच में भी तैयारी जारी है।

    Hero Image
    शिप्रा सनसिटी फेज दो में डांडिया का अभ्यास करती महिलाएं।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन की सोसायटी व कॉलोनियों में नवरात्र में होने वाले डांडिया उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए महिलाएं सुबह-शाम अभ्यास कर रही हैं। हर कोई अपनी सुविधा अनुसार तिथि निर्धारित कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रांस हिंडन के वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम, कौशांबी, राजेंद्र नगर, शालीमार गार्डन समेत ज्यादातर क्षेत्रों की सोसायटी व कालोनियों मं हर वर्ष नवरात्र के दिनों में डांडिया उत्सव का आयोजन बड़े स्तर पर होता है। इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी फेज-दो में 27 सितंबर को डांडिया उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे। सभी गानों पर जमकर थिरकेंगे।

    सोसायटी की महिलाओं ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। महिलाएं सोसायटी के अशोका रोड पार्क में अभ्यास कर रही हैं। पहल फाउंडेशन के अध्यक्ष सीपी बालियान ने बताया कि शाम करीब पांच बजे से ही लोग जुटने शुरू हो जाएंगे।

    महिला ग्रुप व एकल नृत्य करेंगी। कार्यक्रम की तैयारी में आरती बालियान, बीना नेगी, डा. विभा, सारिका, गीताली, सविता, कोमल, सिमरन, मीनाक्षी, आरती, मीता, शालिनी आदि महिलाओं जुटी हुई हैं। इसके अलावा आम्रपाली विलेज सोसायटी में 30 सितंबर को डांडिया उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यहां की महिलाओं ने भी जोर-शोर से अभ्यास शुरू कर दिया है। वहीं, वैशाली सेक्टर-पांच में भी डांडिया उत्सव की तैयारी की जा रही हैं।