मोबाइल हैक कर खाते से निकाले 6.05 लाख रुपये, एक युवती को भी जाल में फंसाकर लाखों ठगे
गाजियाबाद में साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक युवती से 12.30 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता को अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा गया और बाद में पैसे निकालने नहीं दिए गए। एक अन्य घटना में खोड़ा निवासी हरिदत्त का मोबाइल हैक करके खाते से 6.05 लाख रुपये निकाल लिए गए।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जनपद में साइबर अपराधियों ने एक युवती को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर झांसे में लेकर 12.30 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता से कई बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर कराने के बाद उन्हें रुपये नहीं निकालने दिए गए।
वहीं, ठगी के अन्य मामले में खोड़ा निवासी हरिदत्त का मोबाइल हैक कर खाते से 6.05 लाख रुपये निकाल लिए। दोनों पीड़ितों ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत कर केस दर्ज कराया है। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।
शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-दो निवासी दीप्ति साहू ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 13 जून को उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप 311 मार्केट ग्रुप लाइट हाउस में जोड़ा गया जहां शेयर ट्रेडिंग टिप्स दिए जाते थे। नौ जुलाई को उनका खाता खोलकर 10 जुलाई से ट्रेडिंग शुरू कराई गई।
पीड़िता से आठ अगस्त तक कई बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर करा ली गई। जब उन्होंने अपने खाते से रुपये निकालने चाहे तो उनसे अतिरिक्त धनराशि की मांग की गई। परेशान होकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की है।
खोड़ा की आजाद विहार कालोनी निवासी हरिदत्त बवाड़ी ने पुलिस को बताया कि 22 जुलाई को उनके मोबाइल पर संदिग्ध पापअप नोटिफिकेशन आने शुरू हुए। 23 जुलाई को भी ऐसा ही हुआ। सुबह उन्होंने देखा उनके माेबाइल पर कई ट्रांजेक्शन मैसेज आए हैं जिनसे पता चला कि उनके खाते से छह लाख पांच हजार रुपये निकाल लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- बदमाशों की हिम्मत तो देखिए... दिनदहाड़े महिला से चेन लूटने की कोशिश, पीड़िता ने CM योगी से लगाई गुहार
पीड़ित ने बैंक जाकर पता किया तो बैंककर्मियों ने बताया कि उनके मोबाइल पर ओटीपी मैसेज भेजे गए थे। पीड़ित को जानकारी करने पर पता चला कि उनका मोबाइल हैक कर खाते से रुपये निकाले गए हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है।
दोनों पीड़ितों की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बैंकों से उन खातों की जानकारी मांगी गई है जिनमें धनराशि ट्रांसफर हुई हैं। - पीयूष कुमार सिंह, एडीसीपी क्राइम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।